कोल्हान विवि सिंडीकेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय
चाईबासा संवाददाता, 8 जुलाई : कोल्हान विश्वविद्यालय सिंडीकेट की बैठक आज संपन्न हुई जिसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. सिंडीकेट की यह 58वीं बैठक कुलपति डा. प्रो. गंगाधर पंडा की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रतिकुलपति डा. प्रो. अरूण कुमार सिन्हा, सिंडीकेट के वरिष्ठ सदस्य राजेश कुमार शुक्ला, जे बी तुबिद, वर्कस कालेज के डा. एस पी महाली सहित अन्य सदस्य और अधिकारी शामिल हुए. बैठक के बारे में विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. प्रभात कुमार पाणि ने बताया कि शिक्षक संघ की यह मांग थी कि वे जब एसोसिएशन की बैठक के सिलसिले में कही जाते हैं तो उन्हें उस दिन ड्यूटी लिव दिया जाए जैसे रांची विश्वविद्यालय में होता है. ंिसंडीकेट ने निर्णय लिया है कि इस संबंध में अन्य विश्वविद्यालयों से व्यवस्था की जानकारी लेकर उसे स्वीकृति दी जाएगी. इसके अलावे सन् 2019 नवंबर से मई 2020 तक जो गेस्ट फैकल्टी विभिन्न कालेजों में कार्यरत हैं और जिनका एप्रुवल लंबित होने के कारण भुगतान नहीं हो पाया है उनका भुगतान कतिपय प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद न्यूनतम दर पर कर दिया जाएगा. टाटा कालेज चाईबासा में बीएड पाठ्यक्रम प्रारंभ करने पर एनसीटी की गाइड लाइन के तहत शुरूआत की स्वीकृति दी गयी. कोल्हान के 3 कालेजों एबीएम, वर्कस कालेज और मझगांव डिग्री कालेज के प्राचार्यों के लियन एक्सटेंशन को स्वीकृति दी गयी. एक अन्य प्राध्यापक डा. सुनीत कुमार के लियन एक्सटेंशन को स्वीकृति दी गयी. करीम सिटी कालेज में 7 शिक्षकों की प्रोन्नति जेपीएससी के माध्यम से हुई है उनको भी लेक्चरर एस एस से एस जी में प्रोन्नति की सहमति दी गयी. जेपीएससी द्वारा कंट्रोलर आफ एक्जामिनेशन की नियुक्ति के आदेश पर भी स्वीकृति दी गयी. बैठक में विभिन्न कमिटियों द्वारा पूर्व में लिये गये निर्णयों पर सिंडीकेट की मुहर लगायी गयी.