आदित्यपुर, 24 मार्च : कोल्हान प्रमंडल के वरीय एवं समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मिशन 2024 के अंतर्गत संगठनात्मक चिंतन शिविर में सिंहभूम सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ही उतारने की मांग की. एक प्रस्ताव में कई वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर को एक पत्र भेजने का निर्णय लिया और तदानुसार यह पत्र उन्हें लिखा भी है. उनका कहना है कि सिंहभूम जो आरक्षित सीट है, उसपर अनेक चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी ने जीता. वर्ष 1977 से सिंहभूम सीट पर स्व. बागुन सुम्ब्रुई का कब्जा रहा. उनके पूर्व स्व. विजय सिंह सोय भी कांग्रेस की सीट जीते थे. इन कार्यकर्ताओं का मानना है कि झारखंड में वर्तमान इंडिया गठबंधन ने सिंहभूम सीट कांग्रेस के पास ही रहनी चाहिये. इस संसदीय सीट पर फिलहाल छह विधानसभा सीट झामुमो एवं एक सीट कांग्रेस के पास है. यहां की सांसद गीता कोड़ा चुनी गईं, जो कांग्रेस छोडक़र भाजपा के पाले में चली गईं. क्षेत्र में मतदाताओं की मानसिकता और समर्थन को देखते हुए यह सीट कांग्रेस की बनती है. अतएव इसपर विचार करते हुए सिंहभूम से ऊर्जावान कांग्रेसी को ही प्रत्याशी के रुप में खड़ा किया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में देश स्तर के लोकप्रिय एवं संकल्पित नेता के पी सोरेन हैं. वे काफी शिक्षित एवं पार्टी के लिये समर्पित हैं. विधानसभा चुनाव लडऩे का उन्हें अनुभव भी है. भारतीय जनता पार्टी के षड्यंत्रों को काटने में वे सक्षम हो सकते हैं.
इस प्रस्ताव की प्रतिलिपि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खडग़े, श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव वेणुगोपाल और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को भी भेजी गई है. पत्र में उपेन्द्र शर्मा, मनोज सिंह, अम्बर राय चौधरी, रुही दास, उमेश प्रसाद सिंह, गंभीर सिंह, विजय शंकर सिंह, विजय पांडेय, दिवाकर झा, शिवदयाल शर्मा, रविन्द्र मंडल, सुशेन मार्डी, खीरो सरदार, बैजंती बाली (सरायकेला महिला कांग्रेस अध्यक्ष), संगीता प्रधान, राहुल यादव, फूलकांत झा, राजू रजक, राजकुमार राजा आदि ने हस्ताक्षर किये.
उल्लेखनीय है कि गठबंधन में ऐसी चर्चा है कि सिंहभूम सीट जेएमएम को दे दिया जाए और जमशेदपुर सीट कांग्रेस को मिले. सिंहभूम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लड़ते आये हैं.