नई दिल्ली: विराट कोहली के बल्ले से 14 मैच बाद अर्धशतक आ ही गया। इस पारी का वह बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ शनिवार को दिन के पहले मैच में शमी की बॉल पर सिंगल लेते ही उन्होंने फिफ्टी पूरी की। दिलचस्प है कि शमी की बॉल पर ही चौका मारकर उन्होंने खाता खोला था और पारी का अंत भी मोहम्मद शमी ने ही किया।
45 गेंद में आई फिफ्टी
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान विराट कोहली थोड़े बदले-बदले नजर आए। टेस्ट के अंदाज में टी-20 क्रिकेट में रन बनाया। 53 गेंद में 58 रन बनाकर जब वह आउट हुए तो उनका स्ट्राइक सिर्फ 109.43 का था। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके, 1 छक्का भी आया। मोहम्मद शमी ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर आउट किया।
खराब फॉर्म से जूझ रहे
बल्लेबाजी पर फोकस बढ़ाने के लिए वर्ल्ड टी-20 से पहले कोहली ने टीम इंडिया और आईपीएल दोनों की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। बावजूद इसके उनका बल्ला खामोश ही रहा था। वह 2022 यानी मौजूदा सीजन में दो बार गोल्डन डक यानी पहली ही बॉल पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। आज के मैच से पहले उन्होंने आठ मैच में क्रमश: 12, 5, 48, 1, 12, 0, 0, 9 का स्कोर खड़ा किया था।
खुशी से झूम उठी अनुष्का
विराट कोहली ने जैसे ही हाफ सेंचुरी पूरी की तो पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। स्टैंड में बैठीं उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा के चेहरे की खुशी देखने बन रही थी वह खुशी से शोर मचाती और पति को चीयर करती दिखाई दीं। IPL में कोहली के बल्ले से 14 मैच के बाद हाफ सेंचुरी निकली है।