जमशेदपुर 14 मई संवाददाता किताडीह त्रिमूर्ति चौक के पास स्थित श्री श्री शिव मंदिर का ताला तोड़कर बीती रात चोरी हो गई। चोर मंदिर में रखी गई लोहे से बनी हुई दान पेटी उठा कर ले गये। बताया जाता है कि दान पेटी में सिक्के समेत रुपए थे। दान पेटी में कितने रुपए थे यह साफ नहीं हो पाया अनुमान है कि हजारों रुपए थे घटना के संबंध में किताडीह निवासी मंजू देवी ने बताया कि मंदिर की चाबी उसी के पास है सुबह मैं जब हुआ उठी तो देखेगी मंदिर का सामने वाला और उसके बगल वाला दोनों गेट के ताले टूटे हुए हैं मंदिर में रखी दान पेटी गायब है उसका कहना था कि प्रतिदिन मंदिर का गेट वही खोलती है और साफ सफाई करती हैं परंतु आज गेट खुला हुआ पाया गया मंदिर के स्थाई पुजारी शास्त्री जी अपने गांव उत्तर प्रदेश गए हुए हैं जिनके द्वारा आराधना की जिम्मेदारी पंडित बुलंद पांडे को दी गई है । मंजू देवी का आरोप था कि पुजारी पांडे मंदिर में रहते ही नहीं मंदिर बंद कर अपने घर लौट जाते हैं मंदिर रिहायशी इलाके में होने के कारण आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है मंदिर में चोरी कैसे हो गई जबकि आसपास घर बसे हुए हैं। लोगों का कहना है कि पहले भी मंदिर में दान पेटी की चोरी हो चुकी है घटना की सूचना मंदिर कमेटी को दी गई है। लॉकडाउन के वक्त ही मंदिरों में चोरी की घटनाएं होती है पूर्व में भी लगे लॉकडाउन के वक्त सोनारी, बागबेड़ा, जुगसलाई कदमा ने मंदिरों में चोरी हो चुकी है परंतु आज तक पुलिस के द्वारा मंदिरों में हुई चोरी कांड का खुलासा नहीं किया गया जिसके कारण मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का मनोबल बढ़ा हुआ है।