नहीं थम रही गोली चालन की घटनाएं , कीताडीह में जुआ खेलने से मना करने पर युवक को मारी गोली

, दाएं कनपट्टी को छु कर निकली, घटनास्थल से खोखा बरामद
जमशेदपुर
जमशेदपुर के परसुडीह थाना इलाके में रविवार की रात गाड़ीवान पट्टी में दो बदमाशों ने तूफान टुद्दू नामक युवक को गोली मार दी. गोली युवक की दाएं कनपट्टी को छूते हुए निकल गई. इस घटना में वह बाल बाल बच गया. घटना की सूचना पाकर परसुडीह पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायल को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां घायल युवक का इलाज किया गया और पूछताछ के लिए पुलिस थाना ले गई. तूफान टूद्दू ने बताया की युवक वहां बैठकर जुआ खेलते हैं. उसके लिए मना किया करता था. रविवार रात 10 बजे भी कुछ ऐसा ही हुआ तभी सहनवाज उर्फ सोनू गांजा और दाउड ने उसे गोली पीछे से गोली मार दी. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

Share this News...