लक्ष्मीनगर उत्क्रमित विद्यालय में किशोरियों के लिए कार्यशाला का आयोजन*

*
जमशेदपुर28 जनवरी उत्क्रमित उच्च विद्यालय लक्ष्मी नगर में “कोशिश – एक आशा” की तरफ से आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य और किशोरावस्था की समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही सभी छात्राओं की काउंसलिंग भी की गई । इस कार्यशाला में टीएमएच की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशा गुप्ता जी उपस्थित थी, जिन्होंने बालिकाओं को उनकी मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता से संबंधित विशेष सलाह भी छात्राओं को दी। बालिकाओं को अक्सर खून की कमी होती है इसलिए उन्होंने खानपान पर भी ध्यान रखने की सलाह दी और उन्हें कुछ दवाओं को लेने की भी सलाह दी। घरेलू सामग्री से किस तरह से वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे सकती हैं इस विषय पर भी बताया गया। साथ ही यौन हिंसा जो समाज में आज एक कोढ़ के रूप में नजर आता है उसके खिलाफ भी बच्चियों को उन्होंने जागरूक किया।
जेकेएम काॅलेज की प्रिंसिपल डाॅक्टर कल्याणी कबीर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह घरेलू यौन शोषण के बारे में खुलकर अपने अभिभावकों से बात करें। कोई भी अप्रिय घटना को छुपाए नहीं और साथ ही समाज में हो रहे यौन हिंसा, घरेलू प्रताड़ना, बलात्कार, छेड़खानी जैसी समस्याओं पर बात करें ,सजग रहें और सावधान भी रहे।
शिक्षिका डॉक्टर अनीता शर्मा ने भी छात्राओं को संतुलित पौष्टिक आहार के बारे में बताया साथ ही उन्हें सलाह दी कि छात्राएं घर में, बाहर में अपनी गरिमामयी छवि बनाए रखें। उन्होंने गुड टच, बैड टच के बारे में भी छात्राओं को बताया और यदि किसी भी असामान्य व्यवहार को महसूस करें तो उसके खिलाफ कदम उठाने की भी बात कही। कार्यशाला में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रीता कुमारी, शिक्षिका शशि कुमारी चौबे, पुष्पांजलि हेमब्रम आदि उपस्थित थे।

Share this News...