कृषि बिलों को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच आज की बैठक बेनतीजा रही । यह 11 वे दौर की बैठक थी। इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला ।सरकार ने आज अत्यंत कड़ा रुख प्रदर्शित किया कृषि मंत्री ने कहा हमने अब तक जो प्रस्ताव दिए हैं उससे और बेहतर हमारे पास कुछ कहने के लिए नहीं है अगर किसानों को सरकार का यह प्रस्ताव मंजूर है तो वे इस पर विचार कर बताएं 3 से 4 घंटे तक चली बैठक में दोनों पक्षों के बीच 15:20 मिनट ही बातचीत हुई ।बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि हम अपनी सीधी बात को लेकर यहां आंदोलन पर बैठे हैं। कृषि कानून वापस लिए जाएं और एमएसपी पर कानून बनाया जाए। इन दोनों ही मांगों पर हमें टहला रही है ।हमें सरकार का इन 2 मांगों के अलावा कोई प्रस्ताव मंजूर नहीं है। इस प्रकार ऐसा लगता है कि यह आंदोलन अभी और आगे खींचेगा।