किरीबुरू के बस्ती क्षेत्र से एक विशाल अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड़ छोड़ा जंगल में

गुवा संवाददाता। वन विभाग, किरीबुरु की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अपने कार्यालय के नीचे रेलवे बस्ती क्षेत्र के जंगलों से लगभग 15 फीट लंबा एक अजगर को पकड़ प्रोस्पेक्टिंग झरना के नीचे घने जंगलों में छोड़ दिया। वन विभाग ने बताया की 29 अगस्त की शाम वन विभाग को जानकारी मिली की एक विशाल अजगर को उक्त बस्ती के लोगों ने पास के जंगल में देखा है। इसके बाद वन विभाग की टीम वहाँ पहुंच इस अजगर को पकड़ने में सफलता पाई। यह अजगर बस्ती में घुस जाता तो वहाँ के लोगों के पालतू बकरियों, मुर्गा आदि को मारकर खाता अथवा बच्चों को भी नुकसान पहुंचा सकता था। 29 अगस्त को डीमना क्षेत्र में अजगर ने एक व्यक्ति को मार डाला है। वह व्यक्ति अजगर को गले में लपेट घूम रहा था। अजगर जैसे विशाल सांप के पास जाना अथवा छेड़छाड़ करना खतरनाक हो सकता है।

Share this News...