Seraikela Kharsawan :कांड्रा थाना पर जमकर विरोध प्रदर्शन: व्यवसायी पुत्र अपहरण में पुलिस की विफलता पर फूटा लोगों का गुस्सा, बाजार भी हुआ बंद

Gamharia ( Seraikela Kharsawan):कांड्रा के अपहृत व्यवसायी पुत्र मनीष अग्रवाल के 8 दिन बाद भी नहीं मिलने से पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश भड़क गया। कांड्रा के आम लोगों समेत व्यवसायी वर्ग ने आज थाना में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांड्रा बाजार को बंद रखा है। इसमें महिलाएं भी शामिल थी। लंबे अंतराल के बाद इस क्षेत्र में यह पहला मामला है जिसमें पुलिस की कार्रवाई पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के आश्वासन से असंतुष्ट व्यवसायियों ने अभी कांड्रा बाजार बंद कर दिया है। इस क्षेत्र के सैकड़ों व्यवसायी, आम लोग एवं जन प्रतिनिधि कांड्रा थाना पहुंचकर विरोध प्रकट करते हुए मनीष की अविलंब रिहाई की मांग कर रहे हैं।

विगत 23 सितंबर से मनीष लापता है। पुलिस गुमशुदगी के मामले को अपहरण में तब्दील कर मनीष की खोज कर रही है। इस घटना को लेकर कांड्रा एवं जमशेदपुर के व्यवसायियों ने पहले थाना प्रभारी से मिलकर मनीष की खोज की गुहार लगायी थी। बाद में पुलिस अधीक्षक ने भी कांड्रा थाना पहुंचकर अपहृत मनीष को ढूंढ निकालने का भरोसा परिजनों को दिया था। मनीष के गये 8 दिन के बाद भी पुलिस को मनीष का सुराग नहीं मिलने से व्यवसायियों समेत आम लोगों में आक्रोश पनपना शुरू हो गया था, लेकिन थाने से उन्हें कभी संतोषजनक व्यवहार नहीं मिला। मनीष के घर नहीं पहुंचने से पुत्र वियोग में उनकी माता की स्थिति अत्यंत बिगड़ गयी है।

Share this News...