चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी अंचल कार्यालय के अंचल निरीक्षक हरीश चंद्र पात्रों को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज शाम करीब 5 बजे 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी चाईबासा के गुटुसाई स्थित उसके घर से की गई है। खूंटपानी प्रखंड के गोटाई गांव के मधुसूदन हाईबुरू की शिकायत पर एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई की है। मधुसूदन के बड़े भाई अजय कुमार हाईबुरू द्वारा मटकोबेड़ा मैं 15 डिसमिल जमीन की खरीद की गई है। जिसकी रजिस्ट्री भी अंचल कार्यालय से हो चुकी है। जमीन के म्यूटेशन के लिए 4 अप्रैल 22 को ऑनलाइन आवेदन दिया गया। कुछ दिन बाद जब म्यूटेशन के बारे में अंचल कार्यालय से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो अंचल निरीक्षक हरीश चंद्र पात्रों ने 10000 रिश्वत देने के बाद ही काम पूरा होने की बात कही। लगातार कोशिश होने के बाद भी जब मधुसूदन का काम नहीं हुआ तो उसने परेशान होकर एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। जिसके बाद विभाग की ओर से सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए आज अंचल निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।