खरसावां, 3 जनवरी अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच खरसावां में 1 जनवरी को आयोजित शहीद दिवस शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त , पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी है। बता दे कि 1 जनवरी 2018 को खरसावां मे घटी एक अप्रत्याशित घटना से खरसावां कलंकित हो गया था। सैकड़ों लोगों के हुजूम ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को काले झंडे दिखाए थे। इस घटना से सबक लेकर इस वर्ष अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। प्रशासन ने लगभग एक सप्ताह पूर्व से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी थी । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फुलप्रूफ योजना तैयार की गई थी। शहीद स्थल से दूर चारों ओर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान फैले हुए थे इस समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी, अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार के साथ-साथ सारा प्रशासनिक महकमा जुटा हुआ था। प्रशासन इतना शक्त था कि मुख्यमंत्री के करीब मंत्री एवं विधायक को छोड़कर किसी को पास फटकने की इजाजत नहीं थी। श्रद्धालुओं के लिए भी चुस्त व्यवस्था थी। मास्क एवं सैनिटाइजर के साथ-साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए समाधि का दर्शन करने की छूट दी। लगभग 1:15 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर ज्यूं ही लैंड किया उस दौरान चांदनी चौक से लेकर डाक बंगला तक भारी भीड़ जमा हो गई। दोनों और सख्त ब्रैकेटिंग एवं पुलिस की चुस्त व्यवस्था के कारण मुख्यमंत्री के पैदल समाधि स्थल तक पहुंचने के बावजूद भीड़ नियंत्रित रही। इस व्यवस्था से मुख्यमंत्री न केवल प्रसन्न हुए बल्कि उन्होंने जिला प्रशासन को भव्य आयोजन के लिए बधाई भी दी। स्थानीय जनता का भी मानना है कि पिछले 15 सालों में उन्होंने इतनी अच्छी व्यवस्था कभी नहीं देखी गई। इस वर्ष के आयोजन में हो महासभा ने भी प्रमुख भूमिका निभाई । हो महासभा के नेतृत्व में गठित समन्वय समिति के सदस्यों ने भी इस आयोजन की सफलता में प्रमुख भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्रीहेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री श्रीमती जोबा माझी, स्थानीय विधायक श्री दशरथ गहराई, विधायक दीपक बिरुआ, विधायक सुखराम उरांव, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर महंती सहित कोल्हान के लगभग सभी दिग्गजों एवं हजारों श्रद्धालु की उपस्थिति में शहीद दिवस शांतिपूर्वक संपन्न होने के कारण प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।