खरसांवा के शहीदों को श्रद्धांजलि
खरसावां 1 जनवरी संवाददाता
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खरसावां के वीर षहीदों को भावभीनी श्रद्वाजंलि दी। उनके साथ मंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री जोबा मांझी, विधायक सुखराव उरावं, दषरथ गागराई, सबिता महतो, दिपक बिरूवां, समीर महान्ती के साथ कई नेता मौजूद थे। भारी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खरसावां षहीद स्थल पहुंचें तथा पहले षहीद वेदी की परिक्रमा कर पारंपरिक तरीके से षहीद वेदी पर श्रद्वा के फूल च$ढाये। फिर खरसावां गोलीकांड के षहीदों की याद में गाडें गये षिलाखंड पर तेल च$ढाकर पूजा की। मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड प्रदेश एक वीरभूमि है। प्रदेश के हर कोने, हर चौक-चौराहे, मे राज्य के सपूतों ने हमेशा संघर्ष किया है। कई संघर्षों में उनकी जान चली गई है। वे शहीद हो गए। हमारी सरकार ने इस राज्य के कोल्हान क्षेत्र के गोवा के शहीदों को जंगल से खोज-खोज कर नौकरी दी है। इस प्रक्रिया को आगे ब$ढाएंगे। राज्य के सभी आंदोलनकारियों को सम्मान से सुसज्जित किया जाएगा। उन्होने कहा कि सरकार के तरफ से आंदोलनकारियों का सहयोग होगा। इस पर सरकार काम कर रही है। अभी तो आंदोलनकारी आयोग बना है। लेकिन कहीं ना कहीं आज भी इस राज्य में आंदोलनकारी की एक लंबी इतिहास फिर से ख$डा है। जहां हर आंदोलनकारी तक पहुंचना जरूरी है। इसको लेकर हम आगे कार्य योजना तैयार कर चुके हैं। इसको लेकर बहुत जल्द आपके समक्ष होंगे। साथ ही खरसावां के शहीदों के आश्रितों को सहायता दी जाएगी श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड के आदिवासी क्षेत्रों में हमारा खरसावां क्षेत्र भी प$डता है। आज ही के दिन खरसावां में एक ब$डा लंबा संघर्ष हुआ था। जहां असंख्य लोगों की जानें चली गई। हमारे पूर्वजों ने शहादत दी। हर साल की तरह इस बार भी हम सब लोग अपने उन पूर्वजों को याद करने। उनके षहादत को अपने सीने में जगाए रखने के लिए एकत्रित होते रहे हैं। इसी का एक क$डी फिर से जो$डा है। यह परंपरा हमारे पूर्वजों को लेकर चलता रहेगा।