खरसावां के प्रसिद्ध छऊ नृत्य शिकारी का प्रदर्शन

Ranchi,8 Oct: पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड के सांस्कृतिक निदेशालय द्वारा डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन में आयोजित तीन दिवसीय जनजातीय एवं क्षेत्रीय नृत्य महोत्सव में आज लोक कला मंच खरसावां के कलाकारों ने कमल महतो के नेतृत्व में खरसावां के प्रसिद्ध छऊ नृत्य शिकारी का प्रदर्शन किया। इस दौरान उपस्थित दर्शकों ने खरसावां शैली छऊ की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में बिरसा मुंडा वेलफेयर सोसाइटी, कुचाई की टीम ने समिति की संयोजिका श्रीमती राजलक्ष्मी मुंडा के नेतृत्व में मागे नृत्य का प्रदर्शन किया।

Share this News...