, निचले इलाके के लोगों को किया गया अलर्ट
करीब 97 मिमी बारिश रिकॉर्ड
जमशेदपुर, 11 अगस्त (रिपोर्टर) : जमशेदपुर : शहर में आज दिनभर हुई बारिश तथा उड़ीसा के खरकाई ब्यांगबिल डैम खोले जाने को लेकर नदी के नीचले इलाकों में रहनेवाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जिला प्रशासन ने उन्हें अलर्ट कर दिया है. हालंकि शाम के बाद से बारिश बंद होने पर लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 8 बजे नदी में पानी का लेवल बढ़ा हुआ, लेकिन खतरे के निशान से काफी नीच बह रहा था. जिला प्रशासन भी इस विषय पर अलर्ट मोड पर है.
स्वर्णरेखा बहुउद्देश्यीय परियोजना के मुख्य अभियंता (चांडिल कांपलेक्स, बाढ़ सेल) की ओर से जो रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गई है, उसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि गुरुवार को देर रात्रि या शुक्रवार को अहले सुबह खरकाई नदी का जलस्तर खतरे के निशान को छू सकती है. इसलिये नदी के आसपास व नीचले क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को सावधान कर दिया जाए. रात्रि 8 बजे के रिपोर्ट के अनुसार स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर 116.520 मीटर (खतरे का निशान 121.50 मीटर), यानि लगभग 5 मीटर नीचे बह रहा था. वहीं खरकाई नदी का जलस्तर 126.620 मीटर (खतरे का निशान 129.00 मीटर) यानि 3 मीटर नीचे बह रहा था. देर रात्रि इसमें बढ़ोत्तरी होने की आशंका है.
सुबह करीब 5 बजे से मध्यम दर्जे की बारिश शुरु हुई, जो लगातार करीब 11 घंटे तक शाम 4 बजे एक रफ्तार में बारिश होती रही. इससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. रक्षा बंधन का त्यौहार होने के चलते लोगों को कुछ ज्यादा ही कार्य थे, पंरतु घर से निकलना मुश्किल था. जरुरी होने पर रेनकोट व छाता का सहारे अपने कामकाज निपटाते रहे. ड्यूटी जाने वाले से लेकर अन्य लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सडक़ों पर पानी भरा रहा. लगातार बारिश से कई जगहों पर जल जमाव हो गया. टाटा पिगमेंट, टाटा फाउंडरी, टेल्को साउथ गेट समेत अन्य जगहों पर सडक़ पर पानी भरा रहा, जिससे पैदल यात्री से लेकर मोटरसाईकिल सवार को पार होने मुश्किल था. पानी में गिरने का भय बना रह रहा था. शाम 4 बजे के बाद बारिश थमा, तबतक कुल 96.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड हो चुका था. वहीं अनवरत बारिश के चलते तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. आद्र्रता अधिकतम 100 तथा न्यूनतम 95 प्रतिशत दर्ज की गयी.
बारिश का सिलसिला रहेगा जारी
मौसम विभाग के अनुसार मौसम ऐसे ही बना रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र के असर से साईक्लोन की स्थिति बनी हुई है, जो अगले कम से कम 3 दिनों तक रहेगा. इस दौरान बज्रपात भी हो सकती है. विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.