जमशेदपुर, 5 अक्टूबर : खरकई नहर प्रमंडल, आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता ने जुस्को द्वारा नदी मार्ग अतिक्रमण के कथित मामले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए अधीक्षण अभियंता से अनुमति मांगी है. कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि आदित्यपुर टॉल ब्रिज के पास खरकई नदी के मार्ग को जुस्को द्वारा अतिक्रमित कर घेराबंदी की जा रही है. खरकई नदी पर जुस्को द्वारा निर्मित आदित्यपुर टॉल ब्रिज के जमशेदपुर साइड में गोलचक्कर के दाहिने तरफ मैरिन ड्राइव एवं खरकई नदी के बीच ईंट का बाउंड्री वॉल बनाया गया है इससे नदी के बेड एवं स्लोप का अतिक्रमण हुआ है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ने स्थानीय थाना को भी सूचित किया है. कार्यपालक अभियंता ने अधीक्षण अभियंता का ध्यान आकर्षित करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया है और कहा है कि अगर जुस्को उक्त अतिक्रमण को नहीं हटाता है तो नदी मार्ग अतिक्रमण के लिए उसके विरूद्ध प्रथामिकी दर्ज करने की अनुमति दी जाए.
इस बीच आज विधायक सरयू राय ने खरकई नदी किनारे का भ्रमण किया और उक्त बाउंड्री वॉल निर्माण तथा घेराबंदी के कार्य को जुस्को का गैर जिम्मेदाराना एवं आपत्तिजनक कार्य बताया. विधायक ने कहा कि इस निर्माण से नदी क्षेत्र का न सिर्फ अतिक्रमण हुआ बल्कि नदी के मिलन स्थल का आकार भी सिकुड़ गया जो पहले से ही टॉल ब्रिज के गलत डिजाइन के कारण सिकुड़ गया था. इस निर्माण से नदी के क्रास सेक्शन पर और बुरा असर पड़ेगा. इस मामले में उन्होंने सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के विशेषज्ञों से राय लेने की सलाह दी है और निर्माण कार्य को तत्काल रोकने को कहा है. विधायक ने इस निर्माण के अलावे वहां छठ घाट के निर्माण कार्य को जुस्को द्वारा ध्वस्त किये जाने पर भी आपत्ति जताई है. वहां प्राकृतिक स्लोप को बाहर से लाकर मिट्टी और कचड़े से भराई कर समतल करने के कार्य पर भी विरोध जताया.