गरीबों के लिए वरदान साबित होगा खालसा सेवा मेडिकल, सिख युवाओं की अनूठी पहल, भारी छूट पर मिलेंगी दवाएं

जमशेदपुर, 28 मई (रिपोर्टर) : शहर के सिख युवाओं ने एक अनूठी पहल करते हुए गरीब और मजबूरों की सेवा व मदद के उद्देश्य से एक ऐसा दवाखाना खोला है जिसमें उन्हें भारी छूट पर दवाएं मिलेंगी. सिख युवकों के समूह ने ‘खालसा सेवा मेडिकल स्टोर्स’ नामक उक्त दुकान साकची मिल्खीराम कॉम्प्लेक्स में सस्ते दवा की दुकान खोलकर गरीबों और मजलूमों को राहत देने का काम किया है. यह दवाखाना गरीबों के लिए वरदान साबित होगा. संचालकों की यही सोच है कि कोई भी गरीब व्यक्ति दवा से वंचित न हो. इस दौरान अतिथियों के रुप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय, एमजीएम के कोविड इंचार्ज डॉ विजय मोहन, गुरदीप सिंह पप्पू, सभी गुरुद्वारा समिति के अधिकारीगण एवं समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे. इसे सफल बनाने में खालसा सेवादल के सन्नी सिंह बरियार, अमरपाल सिंह, हरप्रीत सिंह अमन, सतविंदर सिंह, मनमीत सिंह, मनप्रीत सिंह सबलोक, नवदीप सिंह, परमजीत सिंह काले, जसपाल सिंह, दविंदर सिंह मारवाह, मनमोहन सिंह आदि ने सहयोग किया.

Share this News...