चांडिल । राज्य में स्थानीय नीति और भाषा विवाद को लेकर आज चांडिल के चौका में जनकल्याण मंच ने बैठक की। इस दौरान स्थानीय नीति और भाषा नीति को लागू करने को लेकर मंच के संरक्षक खगेन महतो की अध्यक्षता में चर्चा हुई और आंदोलन की रणनीति बनाई गई। इस अवसर पर खगेन महतो ने कहा कि राज्य में स्थानीय नीति और भाषा नीति की मांग को लेकर जनकल्याण मंच द्वारा व्यापक स्तर पर ईचागढ़ विधानसभा में आंदोलन किया जाएगा। वहीं, जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरेंगे। खगेन महतो ने कहा झारखंड गठन के 21 साल बाद भी स्थानीय नीति और भाषा नीति को लागू नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि देश के अन्य राज्यो में स्थानीय और भाषा नीति तय किया गया है, जिसके आधार पर वहां के स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाती हैं। खगेन महतो ने कहा की जनकल्याण मंच ईचागढ़ में जल्द ही आंदोलन की रूप रेखा और तिथि तय करेगी। इस मौके पर संजय महतो, लुकेश कुमार प्रमाणिक, राजेश गोप, गणेश कुम्हार, आलोक महतो आदि मौजूद थे।