कृषि एवं ग्रामोद्योग में है रोजगार की अपार संभावनाएं- मनोज कुमार सिंह

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के केंद्रीय सदस्य तथा पूर्वी भारत के चेयरमैन का अभिनंदन समारोह

Bokaro , 5 July : प्रज्ञा भारती बोकारो जिले के बैनर तले लोक नायक सभागार में आयोजित एक समारोह में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के सदस्य तथा पूर्वी भारत के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह का अभिनंदन कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि न केवल भारत बल्कि दुनिया के देशों में नौकरी के अवसर समाप्त हो रहे हैं ,जबकि कृषि स्वरोजगार एवं ग्रामोद्योग के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं । जानकारी के अभाव में हम इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, जबकि दुनिया के कई देश इस दिशा में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 25 से 35% तक का अनुदान के साथ प्रशिक्षण भी दे रहा है। इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा एवं इसका लाभ लेना होगा। श्री सिंह ने कहा कि अपनी नौकरी के साथ-साथ लोगों को नौकरी देने के लिए कृषि एवं ग्रामोद्योग से जोड़ने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेश कुमार वर्मा व अशोक कुमार सिन्हा ने की । संचालन कौशल किशोर ने किया ।इस अवसर पर स्वागत करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर के सचिव सिद्धेश नारायण दास ने कहा कि मनोज कुमार सिंह बाल्यावस्था से ही स्वयंसेवक हैं तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय विपणन बोर्ड, भारतीय जनता पार्टी समेत कई संगठनों की जिम्मेवारी उन्हें दी गई जिस का निर्वाह उन्होंने सफलतापूर्वक किया। वे सामाजिक क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं ।इस अवसर पर प्रगति सेवा आश्रम के प्रगति शंकर , महिला जन शक्ति की सुमन कुमारी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर प्रह्लाद बरनवाल, सुरेंद्र सिन्हा ,सांसद प्रतिनिधि राजीव कंठ ,एके वर्मा ,भाजपा नेता नीरज कुमार राम ,सुमेर सिंह वीरभद्र प्रसाद सिंह ,विद्यार्थी परिषद के मुक्तेश्वर अचार्य, शंकर स्वर्णकार, स्वदेशी जागरण मंच के प्रकाश चंद्र राय आदि ने शाल ओढ़ाकर श्री सिंह का स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुरूप किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशांत कुमार, सुशील कुमार ,,हशीमुद्दीन राय ,केवी कुमार एवं दीपक कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Share this News...