दर्शकों ने कहा- नए सिरे से हो स्टेडियम का निर्माण
कीनन स्टेडियम में आज जमशेदपुर के खेल प्रेमियों के लिए यादगार दिन रहा। झारखंड और गोवा के बीच आज से शुरू रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता का मैच देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक जुटे। बल्लेबाजों के अच्छे शॉट पर भरपूर तालियां और सिटी बजी तो खराब फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी की जबरदस्त हूटिंग भी हुई।। दर्शकों के मजाक मजेदार कॉमेंट भी बार-बार सुनाई पड़ते रहे। स्टेडियम का नजारा और दर्शकों के जोश व उत्साह को देखते हुए पुराने दिनों की याद फिर से ताजा हो गई। स्टेडियम में कमी खली को इस बात की कि दर्शकों के बैठने के लिए समुचित प्रबंध नहीं था। काफी संख्या में दर्शक खड़े होकर जाली पकड़कर मैच देखते रहे। गौरतलब है कि स्टेडियम की गैलरियों को खतरनाक घोषित किया जा चुका है। वहां बैठने की अनुमति नहीं थी।
जमशेदपुर के दोनों स्टार खिलाड़ी सौरभ तिवारी और कुमार कुशाग्र ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 129 रनों की साझेदारी कर गोवा के खिलाफ आज से शुरू रणजी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में झारखंड को मजबूत स्थिति पर ला खड़ा किया है।आज पहले दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 280 रन बना ली थी। सौरभ तिवारी 65 तथा कुमार कुशाग्र 60 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।
लगभग 3 साल बाद कीनन स्टेडियम में आज से शुरू चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। झारखंड की टीम में आज तीन परिवर्तन किए गए।सलामी बल्लेबाज नजीम सिद्दीकी की जगह कुमार देवव्रत जबकि ईशान किशन की जगह अनुकूल रॉय को खिलाया गया। वही गेंदबाज सुशांत मिश्रा को भी इस मैच में मौका दिया गया
स्टेडियम के प्रवेश द्वार के अगल-बगल जो थोड़ी- बहुत सीटें हैं अधिकांश दर्शक उन्हीं पर बैठ कर मैच का आनंद उठाते रहे। अधिकांश लोगों की जुबान पर सिर्फ यही बात थी स्टेडियम का निर्माण नए सिरे से कराना चाहिए ताकि जमशेदपुर में एक बार फिर से क्रिकेट को बढ़ावा मिल सके। उल्लेखनीय है कि है कि कीनन की गिनती कभी विश्व स्तरीय स्टेडियम में की जाती थी। अनेक विदेशी खिलाड़ी यहां के आउटफिल्ड और व्यवस्था की जमकर तारीफ कर चुके हैं । वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमें यहां मैच खेल चुकी है। लेकिन आपसी विवाद के कारण यहां पिछले दो दशक से किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं किया जा सका है। अब तो स्थिति यह है कि स्टेडियम में रणजी प्रतियोगिता के लिए भी पूरी फैसिलिटी उपलब्ध नहीं है। आज मैदान में दर्शकों को बार-बार यह सब बातें चूभ रही थी।