पदमा प्रसाद के प्रथम काव्य संग्रह अंतर्नाद का विमोचन

जमशेदपुर 21 मार्च विश्व कविता दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन, अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं नवपल्लव के तत्वाधान में श्रीमती पदमा प्रसाद का प्रथम काव्य संग्रह अंतर्नाद का विमोचन आज शाम साकची स्थित एक होटल में हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. आशा गुप्ता ( स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन के अध्यक्ष एवं संरक्षक) , विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जूही समर्पिता(डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल एवं सहयोग की अध्यक्ष) एवं शैलेंद्र प्रसाद शैलजी (अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष)और अध्यक्षता डॉ रागिनी भूषण ने तथा मुख्य वक्ता डॉक्टर कल्याणी कबीर (प्रिंसिपल एवं शिक्षाविद्) थी।
सभी वक्ताओं ने पद्मा प्रसाद की काव्य संग्रह अंतर्नाद की भूरि भूरि प्रशंसा की। उनकी पुस्तक अंतर्नाद में तमाम रस ऊपर कविताएं लिखी हुई है जिसे सभी ने सराहा और प्रेरित किया और बधाइयां दीं।
कार्यक्रम टीएमएच के डॉ सतीश प्रसाद और मनोचिकित्सक डॉ अनिल कुमार गुप्ता और अन्य डॉक्टरों की उपस्थित थी और दर्शक दीर्घा में तमाम साहित्य प्रेमी उपस्थित थे ।डॉ रागिनी भूषण ने पद्मा जी की सहज और सरल भाषा को सराहा। साहित्यकारों और वरिष्ठ लोगों को सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन डा अनिता शर्मा ने किया। अनिता निधि ने आगंतुकों का स्वागत किया।

Share this News...