कैटरीना-विक्की की शादी के बाद आई पहली तस्वीर सामने

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) ने आज सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज रिजोर्ट में सात फेरे ले लिए हैं. विक्की कौशल ने कैटरीना के संग सात फेरे लेते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. कैटरीना कैफ और विक्की की तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. कैटरीना लाल जोड़े में बेहद सुंदर दिख रही हैं.
रात करीब 8.30 बजे विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ विक्की ने एक नोट भी लिखा कि हमारे दिलों में केवल प्यार और कृतज्ञता है, जो हम आज इस लम्हे तक ले आई। आप सभी से प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं।

विक्की के सोशल मीडिया पोस्ट से पहले ही शाम करीब 7 बजे फोर्ट के अंदर की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं थी। कटरीना जूड़ा बांधे, गजरा लगाए और लाल लहंगे में दिखीं। वहीं, विक्की कौशल सफेद शेरवानी पहने नजर आए। खबर ये भी है कि शादी के बाद होटल मैनेजमेंट ने गांव वालों को मिठाइयां भेजीं।

Share this News...