बैंक कर्मचारी को गोली मारता आतंकी और सुरक्षाबल
एक आतंकी ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को बैंक में घुसकर राजस्थान से नाता रखने वाले बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें साफ दिख रहा है कि आतंकी इधर-ऊधर देखने के बाद बैंक के अंदर घुसता है और गोली चलाने लगता है.राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक मीटिंग हुई है. इस बैठक में अजीत डोभाल के अलावा रॉ प्रमुख भी मौजूद थी. बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में आंतरिक सरक्षा को लेकर मीटिंग में बातचीत हुई है. NSA अजीत डोभाल की ये मीटिंग जम्मू कश्मीर में बढ़ रही टारगेट किलिंग के बीच हुई है. कल ही गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करने वाले हैं.
घाटी में बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं की जानकारी कल जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गृहमंत्री अमित शाह को देने वाले हैं. ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के साथ गृहमंत्री अमित शाह और रॉ प्रमुख की ये मीटिंग बेहद अहम है. हालांकि मीटिंग का मकसद क्या है, इस बात को लेकर आधिकारिक सूत्रों की तरफ से कोई खुलासा नहीं हुआ है.
घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है. वहीं, पिछले एक महीने में लक्षित हत्या का यह आठवां मामला है. अधिकारियों ने बताया कि विजय कुमार दक्षिण कश्मीर जिले में इलाकाई देहाती बैंक की अरेह मोहनपोरा शाखा में प्रबंधक थे. वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
हाल ही में कुलगाम आए थे बैंक कर्मचारी
राजस्थान के हनुमानगढ़ से नाता रखने वाले कुमार ने एक सप्ताह पहले ही कुलगाम शाखा में काम करना शुरू किया था. वह पहले केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक के सह-स्वामित्व वाले बैंक की कोकरनाग शाखा में कार्यरत थे. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
आंतकवादियों ने दो दिन पहले 31 मई को जम्मू के सांबा जिले की हिंदू शिक्षिका रजनी बाला (Rajni Bala) की कुलगाम जिले के गोपालपुर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले 12 मई को राहुल भट की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
कश्मीर (Kashmir) में एक मई महीने से लोगों को निशाना बनाकर हत्या करने के आठ मामले सामने आए हैं. इनमें पांच नागरिक और तीन पुलिसकर्मी शामिल थे. ये पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात नहीं थे.