सात फेरों से पहले होने वाले सास-ससुर से मिलने विक्की कौशल के घर पहुंची कटरीना कैफ, 54 हजार की साड़ी में लगीं खूबसूरत
आने वाली 9 दिसंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित चौथ का बरवाड़ा में सिक्स सेंस फोर्ट में एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। भले ही इस कपल ने अपने रिश्ते या फिर शादी की खबरों को अभी तक कंफर्म नहीं किया हो, लेकिन पिछले कई दिनों से आउटफिट से लेकर डेस्टिनेशन तक की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही थीं। शादी की सभी रस्में 7 दिसंबर से शुरू होकर 10 दिसंबर तक चलेंगी, जिसके लिए होने वाली दुल्हनिया कटरीना अब अपने पूरे परिवार के साथ रवाना भी हो चुकी हैं।
हां, वो बात अलग है कि सात फेरों को लेने से ठीक पहले कटरीना अपने सास-ससुर से मिलने के लिए अपनी मां सुजैन के साथ विक्की कौशल के घर भी पहुंची थीं। इस दौरान न केवल अदाकारा को देसी लिबास पहने हुए देखा गया था बल्कि इसमें वह इतनी सुंदर लग रही थीं कि उन पर से चाहकर भी नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था।
साड़ी में कटरीना
मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि कटरीना अपनी शादी की कुछ रस्मों को पूरा करने के लिए अपनी मां के साथ विक्की कौशल के घर पहुंची थीं, जिसके लिए उन्होंने बहुत ही ग्रेसफुल एंड एलिगेंट लुक कैरी किया था। इस दौरान कटरीना ने अपने लिए इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर अर्पिता मेहता के कलेक्शन से वाइट साड़ी पिक की थी, जिसके साथ पेअर किया गया बैकलेस ब्लाउज ओवरऑल लुक के स्टाइल कोशंट को जबरदस्त तरीके से बढ़ा रहा था।
इस क्लासिक ड्रेप में न केवल कटरीना की खूबसूरती अलग ही लेवल की नजर आ रही थी बल्कि मौके के हिसाब से उनका लुक बहुत ही अच्छा था। जब ब्लाउज के कारण रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं कटरीना कैफ, तस्वीरें देखते ही लोगों ने किए थे कमेंट्स
सिंपल लेकिन स्टाइलिश
होने वाले सास-ससुर के साथ डिनर डेट का लुत्फ उठाने के लिए कटरीना कैफ ने आइवरी शेड की मोनोक्रोमैटिक साड़ी वेअर की थी, जोकि पूरी तरह ऑर्गेंजा फैब्रिक में बनी थी। साड़ी में किसी भी तरह कोई एम्ब्रोइडरी नहीं की थी बल्कि इसे वेल-डिफाइंड लुक देने के लिए हेमलाइन में थ्री लेयर्स रफल पैटर्न को क्रिएट किया गया था।
साड़ी के पल्लू में भी रफल डिटेलिंग ऐड की थी, जिसकी वजह से ओवरऑल ऑउटफिट को एक खूबसूरत इनफिनिटी लुक मिल रहा था। हालांकि, कटरीना की यह साड़ी सिंपल होने के बाद भी क्लासी और एलिगेंट लग रही थी, जो जबरदस्त तरीके से उनकी हाइट को भी कॉम्पलिमेंट कर रही थी।
ब्लाउज से ऐड की सेक्सीनेस
अपनी इस साड़ी के साथ ग्लैम वाइब्स हाइलाइट करने के लिए कटरीना ने प्लंजिंग नेकलाइन वाला मैचिंग का ब्लाउज वेअर किया था, जिसको पूरी तरह बैकलेस रखा था। चोली पर हाथ की जटिल एम्ब्रोइडरी की गई थी, जिसे गोल्डन थ्रेडवर्क के साथ बीड्स और मनके से सजाया गया था।
इस बात में कोई दोराय नहीं कि ब्लाउज की वजह से साड़ी में हॉटनेस का लेवल एकदम हाई था लेकिन कटरीना ने अपने ड्रेपिंग स्टाइलिंग की मदद से इसे ओवरपावर होने से बचाया था। अदाकारा ने अपने पल्लू को पिन की मदद से सेट किया था, जो फ्रंट बॉडी पोर्शन को खूबसूरत लुक दे रहा था। छोटी फ्रॉक पहन कटरीना कैफ ने प्रियंका चोपड़ा को दी बड़ी चुनौती, क्यूट साइड के आगे पीसी का बोल्ड फैशन भी हो गया फेल
यूं किया लुक को कम्पलीट
कटरीना ने न केवल अपने ऑउटफिट को बिल्कुल सिंपल रखा था बल्कि उन्होंने हेयर और मेकअप को भी नैचुरल ग्लोइंग लुक दिया था। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए कटरीना ने किसी तरह की कोई हेवी ऑक्सिडाइज़्ड जूलरी कैरी नहीं की थी। उन्होंने सिर्फ कान में गोल्डन ड्राप डाउन झुमकों की एक जोड़ी को डाला था, जिसके साथ मेकअप के लिए न्यूड टोन फाउंडेशन के साथ झिलमिलाता आइशैडो, बेसिक लाइनर, ब्राइट न्यूड लिप्स, बीमिंग हाइलाइटर और बालों को स्लीक लुक देते हुए मिडिल पार्टेड स्टाइल में खुला छोड़ा था।
खैर, यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कटरीना के इस लुक के सभी एलिमेंट्स ऐसे थे, जिस इस वेडिंग सीजन में कॉपी किया जा सकता है। अगर आप चाहें तो कटरीना के इस पहनावे को भी अर्पिता मेहता की वेबसाइट से खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको 54,000 रूपए देने होंगे।