चक्रधरपुरः । मंगलवार को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने पुरानी बस्ती स्थित संजय नदी सीढी छठ घाट पर हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई.आषाढ़ मास में पड़ने वाली पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन वेदों के रचयिता महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. महर्षि वेद व्यास को चारों वेदों का ज्ञान था.इस साल गुरु पूर्णिमा 8 नवंबर को मनाई जा रही है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस साल गुरु पूर्णिमा पर 4 राज योग बन रहे हैं.जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है.ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 2022 में गुरु पूर्णिमा पर ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से चार राजयोग बन रहे हैं। इस दिन गुरु, मंगल, बुध और शनि की स्थिति शुभ रहेगी। ग्रह-नक्षत्रों की विशेष भद्र योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही इस दिन बुधादित्य योग का भी निर्माण हो रहा है.यही कारण है कि गुरु पूर्णिमा इस साल की खास मानी जा रही.हालांकि इस साल के अंतिम चंद्र ग्रहण के कारण जहां मंदिरो में पूजा अर्चना का कार्य सोमवार की रात से ही बंद है.वही लोगों ने आज सुबह शुभ मुहूर्त में स्नान दान कार्य समपन्न किया।.वहीं माँ पाऊडी सेवा संघ के द्वारा चाय व पकौडे का वितरण किया गया. मौके पर राजेश गुप्ता, अनुप विश्वकर्मा, शेषनारायण लाल,विवेक चौधरी, प्रशात शर्मा, दिनेश जेना,गोल्डी सिंह, अनुप शर्मा, के अन्य लोग मौजूद रहे.