कांग्रेस के विधायक और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने कर्नाटक विधानसभा में महिलाओं को लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया है। गुरुवार को विधानसभा में कुमार ने कहा कि एक कहावत है कि जब रेप होना ही है तो लेट जाओ और इसके मजे लो। बेशर्मी तो तब हो गई जब कांग्रेस विधायक के इस बयान के बाद विधानसभा में धमाके की गूंज सुनाई देने पर लगी.कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी इस बयान पर कोई एक्शन लेने की बजाय हंस पड़े।
किसानों पर चर्चा का समय चाहते थे MLA
रमेश कुमार का यह बयान तब आया जब विधानसभा में MLA किसानों के मुद्दों पर बात करने के लिए स्पीकर से समय मांग रहे थे। स्पीकर विश्वेश्वरा हेगडे कागेरी ने कहा कि अगर सबको समय देंगे तो सत्र कैसे पूरा होगा। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘जो भी आप लोग तय करेंगे, मैं हां कर दूंगा। मैं सोच रहा हूं कि हम सब को इस परिस्थिति का आनंद लेना चाहिए। मैं इस सिस्टम को कंट्रोल या रेगुलेट नहीं हर सकता हूं। मेरी चिंता बस यह है कि सदन की कार्रवाई पूरी होनी चाहिए।’
स्पीकर से कहा- आप मजे लीजिए
स्पीकर के ऐसा कहने के बाद रमेश कुमार ने उनकी तुलना रेप पीड़िता से करते हुए विवादित बयान दिया और स्पीकर से कहा कि आप की स्थिति भी ऐसी ही है, इसलिए मजे ले लीजिए। उनके बयान पर स्पीकर सहित कई सदस्य एक साथ हंस पड़े।
स्मृति ईरानी और जया बच्चन ने कहा- बेहद शर्मनाक बयान
रमेश कुमार के बयान पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि विधानसभा में एक कांग्रेस नेता ने महिलाओं के बारे में ऐसा शर्मनाक बयान दिया है। सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक व्यवहार है। पार्टी को ऐसे बयान देने वालों से डील करना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर आपकी विधानसभा या संसद में ऐसी मानसिकता वाले लोग बैठे हैं, तो बदलाव कैसे आएगा? हमें ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा देकर नजीर पेश करनी चाहिए ताकि फिर कोई ऐसी बात कहने की जुर्रत न करे। यह घिनौनी हरकत है, मैं शॉक्ड हूं।
बयान देकर अपनी पार्टी में भी निशाना बने रमेश कुमार
MLA का विवादित बयान कांग्रेस को नागवार गुजरा है। पार्टी ने कहा कि वह विधानसभा में ऐसी असभ्य भाषा के इस्तेमाल को बिलकुल सही नहीं समझती। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि स्पीकर और विधायक के बीच जो संवाद हुआ उसे पार्टी समर्थन नहीं देती है। स्पीकर और वरिष्ठ विधायकों का कर्तव्य बनता है कि वे रोल मॉडल बनें और ऐसे बर्ताव से दूर रहें।
कांग्रेस के राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि मैं ऐसे व्यवहार की भर्त्सना करता हूं। रमेश कुमार स्पीकर और मंत्री रह चुके हैं। उनकी बात मुझे अच्छी नहीं लगी। उन्होंने माफी जरूर मांग ली है, लेकिन ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। हम महिलाओं का सम्मान करते हैं। स्पीकर उनकी बात पर हंस रहे थे। मैं इसका भी समर्थन नहीं करता।
दिल्ली के NGO ने गवर्नर के पास शिकायत दर्ज कराई
दिल्ली के एक NGO ने रेप वाले बयान को लेकर केआर रमेश के खिलाफ कर्नाटक के गवर्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने MLA के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और MLA के तौर पर उन्हें डिस्क्वालिफाई करने की मांग की है।
विवाद बढ़ा तो बयान पर माफी मांगी
कर्नाटक विधानसभा में दिए गए MLA रमेश कुमार के बयान की जब चारों तरफ निंदा हुई, तो उन्होंने माफी मांग ली। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘विधानसभा में रेप पर दिए गए अपने बयान पर मैं माफी मांगता हूं। ऐसे गंभीर अपराध का जिक्र मजे के तौर पर करने का मेरा इरादा नहीं था। आगे से अपने शब्दों का चुनाव करते समय मैं सावधानी रखूंगा
राज्य गृहमंत्री भी दे चुके हैं विवादित बयान