सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रान्या राव के पिता डीजीपी जांच के घेरे में, छुट्टी पर भेजे गए

सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रान्या राव के पिता डीजीपी रामचंद्र राव जांच के घेरे में आ गए हैं. कर्नाटक सरकार की ओर से शुरू की गई जांच के बाद उन्हें अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है. रान्या राव ने 6 मार्च 2025 को बेंगलुरु में डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को संबोधित एक पत्र दावा किया कि उन पर झूठा मामला थोपा गया है.

रान्या राव को 3 मार्च को दुबई से लौटते समय बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 12.56 करोड़ रुपये के 14.2 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था. रान्या राव ने बेंगलुरु में डीआरआई के अतिरिक्त महानिदेशक को पत्र लिखकर दावा किया कि उन पर झूठा मामला थोपा गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने उससे मारपीट की और उसे खाली व पहले से लिखे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया.

अभिनेत्री ने दावा किया कि हिरासत में लिए जाने से लेकर अदालत में पेश किए जाने तक उसे 10 से 15 बार थप्पड़ मारे गए. उन्होंने आरोप लगाया, “बार-बार मारपीट और थप्पड़ मारे जाने के बावजूद मैंने उनके (डीआरआई अधिकारियों) की ओर से तैयार किए गए बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया.” रान्या राव ने दावा किया, “अधिकारियों में से एक ने मुझसे कहा कि अगर वह हस्ताक्षर नहीं करेगी तो वे मेरे पिता का नाम और पहचान उजागर कर देंगे, भले ही हम जानते हैं कि वह इसमें शामिल नहीं हैं.”

Share this News...