कपूरथला में जिसकी ‘मॉब लिंचिंग’ हुई, वह चोरी करने गया था,बेअदबी नहीं ,पंजाब पुलिस का खुलासा,मर्डर का केस दर्ज होगा

चंडीगढ़
पंजाब के कपूरथला में बेअदबी के आरोप में पकड़े गए युवक की भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीटकर हत्या कर दी। एक दिन पहले अमृतसर में भी ऐसे ही एक मामले को लेकर युवक की हत्‍या कर दी गयी थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा है क‍ि युवक चोरी करने आया था। बेअदबी की कोशिश नहीं हुई थी।
कपूरथला में भीड़ के हाथों मारा गया युवक बेअदबी नहीं बल्कि चोरी करने आया था। पंजाब पुलिस ने यह खुलासा किया है। कपूरथला के SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि युवक चोरी करने आया था। बेअदबी की कोशिश हुई ही नहीं। इसलिए जिन लोगों ने युवक को मारा है, उनके खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया जाएगा।
युवक की हत्या के बाद SSP खख ने कहा कि यहां आकर हमें पता चला कि निजामपुर मोड़ पर बने गुरुद्वारे के प्रबंधक बाबा अमरदीप सिंह ने रविवार सुबह 4 बजे आकर इसे देखा। गुरुद्वारे में बाहरी राज्यों के दो सेवादार भी रखे गए हैं। जब उन्होंने चेक किया तो देखा कि चोरी के लिए आया युवक बाहरी व्यक्ति है। उन्होंने अपने सेवादारों को कहकर उस युवक को पकड़ लिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर पूछताछ की गई।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप से नहीं हुई थी कोई छेड़छाड़
SSP ने कहा कि वह मौके पर पहुंचे और देखा कि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब ऊपर की मंजिल पर हैं। नीचे रहने के लिए कमरे बने हुए हैं। इस युवक को भी उन्होंने नीचे के कमरे में बंद कर रखा था। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधकों से दोबारा पूछताछ की तो बताया कि आरोपी युवक ने जो जैकेट पहनी हुई थी, वह उनके सेवादारों की थी। शायद वह जैकेट चोरी करके ले जा रहा था।
भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने
SSP खख ने कहा कि पुलिस ने यहां आकर लोगों को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर पहले ही वीडियो डाल दी थी। इसकी वजह से वहां भारी भीड़ इकट्‌ठी हो गई थी। उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। इसके बावजूद लोग नहीं माने और उसे मार दिया गया। अब पुलिस सोशल मीडिया की वीडियो और दूसरे सबूतों के जरिए पूरे मामले की जांच करेगी।

गले में चोरी किए बच्चे के आई कार्ड थे
एसएसपी ने यह भी बताया कि मारे गए युवक के गले में कुछ आई कार्ड मिले थे। उसने किसी महिला के घर चोरी की थी। वहां महिला के बच्चों के पुराने आई कार्ड भी थे, जिसे युवक चोरी करके ले गया। उन्हें वह गले में डालकर घूम रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share this News...