कांतिलाल अस्पताल में मुफ्त इलाज के लिए टाटा स्टील ने किया एमओयू, श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल यहां सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं कराएगा उपलब्ध

जमशेदपुर, 11 जून (रिपोर्टर): जमशेदपुर में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की स्थापना के लिए कांतिलाल गांधी मेमोरियल अस्पताल, केजीएमएच व बेंगलुरू के श्री सत्य साईं स्वास्थ्य और शिक्षा ट्रस्ट, एसएसएसएचईटी के बीच एमओयू हुआ. अस्पताल में मरीजों को हर तरह की स्वास्थ्य सेवाएं नि:शुल्क मिलेंगी.
झारखंड ही नहीं अन्य राज्यों के लोगों को मिलेंगी सेवाएं: श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल न केवल झारखंड के लोगों को बल्कि आसपास के राज्यों के लोगों को भी सेवा प्रदान करेगा. कांतिलाल गांधी मेमोरियल अस्पताल के चेयरमैन चाणक्य चौधरी और श्री सत्य साई स्वास्थ्य और शिक्षा ट्रस्ट के चेयरमैन सी श्रीनिवासन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इस मौके पर केजीएमएच और एसएसएसएचईटी की प्रबंधन समिति के सदस्य और कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि राकेश्वर पांडेय, बी के डिंडा समेेत लोग म पांडे और बी के डिंडा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिए.
अब तक की 20 हजार से अधिक बच्चों की कार्डियक सर्जरी: श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल समाज के वंचित और उपेक्षित वर्गों को सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के साझा दृष्टिकोण के साथ सेवा प्रदान करेगा. एसएसएसएचईटी 2012 से छत्तीसगढ़ के, हरियाणा के पलवल महाराष्ट्र के खारघर व यवतमाल में इसी तरह के अस्पताल का संचालन करता है. अब तक, 20,000 से अधिक बच्चों को गंभीर बाल चिकित्सा कार्डियक सर्जरी करके और 1,70,000 से अधिक बच्चों को ओपीडी के जरिए इलाज प्रदान कर बचाया गया है. झारखंड से 1200 से अधिक बच्चों का ऑपरेशन किया गया और उन्हें जीवन का अनमोल उपहार प्राप्त हुआ और 4000 से अधिक बच्चों का ओपीडी के रूप में इलाज किया गया.
अस्पताल सिर्फ दिल-बिना बिल मॉडल के रूप में जाना जाता: श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल अपने सिर्फ दिल-बिना बिल करणामय स्वास्थ्य सेवा मॉडल के लिए जाना जाता है. इसके जहां भी अस्पताल हैं वहां बिलिंंग काउंटर नहीं है.

Share this News...