Adityapur कन्हैया हत्याकांड : पुत्री को समस्तीपुर के गाँव से लेकर आ रही पुलिस

Jamshhedpur,7 July: आदित्यपुर कन्हैया सिंह
हत्याकांड के पीछे रची गयी कहानी की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला खरसावां पुलिस ने कन्हैया सिंह के पैतृक गाँव समस्तीपुर के सिंधिया से कन्हैया की पुत्री को आज सुबह अपनी अभिरक्षा में लिया और
वापस लौट रही है. कन्हैया सिंह के क्रियाकर्म के लिए उनका परिवार आदित्यपुर से गाँव गया हुआ है. पुत्री के साथ एक महिला संबंधी को देखरेख के उद्देश्य से लाया जा रहा है. सम्भवतः उसके यहां पहुंचने और अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों से सामना कराते हुए पूछताछ के बाद पुलिस हत्याकांड की पूरी कहानी और उसके कारणों का खुलासा करे.
इस हत्याकांड में 3 शूटर और शूटिंग का प्लॉट तैयार कर उसको अंजाम दिलाने में कथित प्रमुख रूप से लिप्त जमशेदपुर के एक युवक को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है. कन्हैया सिंह की पुत्री का नाम आने से सब सन्न हैं. फ़िलहाल हत्या के कारणों और उसके प्लॉट की कहानी जानने की उत्सुकता उफान पर है, क्योंकि हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी थी और विधि व्यवस्था के चिन्ताजनक हाल पर ज़न मानस उद्वेलित हो रहा था. क्षत्रीय समाज के लोगों ने गिरती विधि व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया जिसमें अन्य गण्यमान्य लोग भी शामिल हुए थे. पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने हत्यारों का सुराग देने वाले को अपने स्तर से एक लाख रुपया इनाम देने की बात कही थी.

Share this News...