पुलिस और पत्रकारों से टॉल प्लाजा पर सरेआम दादागिरी
आरकेएफएल के सीपीओ को गिरफ्तार किया जाएगा : थाना प्रभारी
गम्हरिया, 29 अप्रैल (रिपोर्टर): कांड्रा थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के समीप यातायात पुलिस और दो पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की करने और मोबाइल, कैमरा छीनने के मामले को लेकर शुक्रवार को पत्रकारों ने रामकृष्ण फोर्जिंग्स के सीपीओ शक्तिपदो सेनापति की गिरतारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. पत्रकार कांड्रा थाना के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए शक्तिपदो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सुबह 11 बजे से सभी पत्रकार थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने मनीष कुमार लाल दास के बयान पर कांड्रा थाना में आईपीसी दफा 323/341/427/504/506/34के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज किया है. पत्रकारों ने सेनापति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को 24 घंटे की मोहलत दी है. इस बीच गिरफ्तारी नहीं होने पर पूरे कोल्हान के पत्रकारों द्वारा आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई है. विदित हो कि गुरुवार को पत्रकार अनूप मिश्रा व मनीष कुमार लाल दास मेटाल्सा कंपनी में हुए हादसे की खबर कवरेज कर वापस लौट रहे थे. कांड्रा टोल प्लाजा के पास उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति यातायात पुलिस के साथ बकझक कर रहा है. खबर कवरेज की नीयत से अनूप मिश्रा मौके का वीडियो बनाने लगे. इतने में ही कार से दो व्यक्ति निकलकर धक्का-मुक्की करते हुए उनका कैमरा छीनने व अभद्र व्यवहार करने लगे. इस मामले को लेकर कांड्रा थाना में शक्तिपदो सेनापति के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया है. मनीष ने बताया कि सेनापति के साथ उनके सात-आठ सहयोगी थे जिनमें एक पगड़ीधारी भी था. जो काफी उग्र था. वीडियो में सेनापति और उनके साथी पत्रकार का कैमरा छीनते और पुलिस पदाधिकारी के साथ उलझते हुए देखे गए हैं. आश्चर्य है कि एक निजी कंपनी के ऐसे आफिसर को पुलिस और पत्रकारों से उलझ कर इतनी दादागिरी करने का साहस कैसे हुआ. फैक्ट्री मालिक ने सेनापति को इतनी शक्ति दे रखी है कि वह फैक्ट्री के भीतर से बाहर निकलकर सड़क पर भी उसका इजहार करने
से नहीं हिचक रहे हैं. कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि सेनापति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. वही पत्रकारों द्वारा शनिवार 30 अप्रैल को जिले के एसपी और डीसी से मिलकर कार्रवाई की मांग की जाएगी. इस दौरान जिले में पत्रकार सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा. इस मौके पर पत्रकार प्रशांत सिंह पुतुल, अरविंद मिश्रा, गणेश सरकार, लाल बहादुर शास्त्री ,अजीत लाभ, प्रीतम भाटिया, मनमोहन सिंह, विपिन मिश्रा, मनीष लाल दास, सचिन मिश्रा ,अनूप मिश्रा मधुसूदन, सुनील गुप्ता, दुर्गा राव, चंद्रमणि वैद्य समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे.