जमशेदपुर, 26 दिसंबर (रिपोर्टर) : गोविंदपुर पटेल स्कूल के सामने उत्तरी छोटा गोविंदपुर पंचायत भवन में शनिवार को 4 पंचायतों के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। मुख्य अतिथि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने कंबल बांटा. मौके पर श्री कालिंदी ने कहा कि हेमंत सरकार ने समय पर जरुरतमंदों में कम्बल मुहैया कराया, जिससे ठंढ में राहत दी जा सके. जबकि इससे पहले की सरकार इतनी संवेदनशील नही थी. कार्यक्रम में उतरी छोटा गोविंदपुर के लोगों को 100, दक्षिण मध्य के 100, पश्चिम के 20 तथा पूर्वी गोविंदपुर पंचायत के लोगों के बीच 10 कम्बल का वितरण किया गया. सभी मुखिया को 100 कम्बल का वितरण करना है. बाकि बचे कम्बल का वितरण बाद में चिन्हीत कर किया जाएगा. इस अवसर पर उप मुखिया संघ के अध्यक्ष सतवीर सिंह बग्गा, उत्तरी छोटा गोविंदपुर की मुखिया मेनका सिंह मुंडा, दक्षिण मध्य के मुखिया शिवलाल लोहरा, पश्चिम की सोनका सरदार, पूर्वी के संजय साह, समाजसेवी मुन्ना सिंह, पंसस अशोक कुमार, बबिता देवी, चंदन ठाकुर, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे।