आर बी सिंह की स्मृति में कंबल वितरण व रक्तदान शिविर का आयोजन
जमशेदपुर, 3 दिसम्बर : आर बी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आर बी सिंह की स्मृति में द्वितीय नि:शुल्क कंबल वितरण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. ट्रस्ट ने पांच हजार जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. इस मौके पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, विनोद सिंह, पूर्व डीआईजी राजीव रंजन, चंद्र्रगुप्त सिंह, शंभू सिंह, मुरलीधर केडिया, विजय आनंद मूनका, मानव केडिया, अजय सिंह समेत बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया.
रविवार की सुबह जुगसलाई स्थित राजस्थान शिव मंदिर परिसर में आर बी सिंह की स्मृति में आर बी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क द्वितीय कंबल वितरण व रक्तदान शिविर का उद्घाटन आर बी सिंह के पुत्र शिवजी सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, श्याम सिंह, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार समेत अन्य अतिथियों ने आर बी सिंह के चित्र के सामने पुष्प अर्पित कर किया. इस मौके पर आर बी सिंह के पुत्र शिवजी सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने पिता की याद में दूसरी बार कम्बल वितरण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. ट्रस्ट की ओर से पांच हजार जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया है जिससे गरीब तपके के लोगोंं को फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि रक्तदान अपने आप में महादान है. समाज के और लोगों को इस तरह का आयोजन करना चाहिए. इस मौके पर विधायक सरयू राय ने शिवजी सिंह व उनके छोटे भाई श्याम सिंह को इस तरह के आयोजन के लिए बधाई दी. इस मौके पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार से कम्बल वितरण व रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए ट्रस्ट को बधाई दी. पूर्व डीआईजी राजीव रंजन ने कहा कि शिविर में आने के बाद जिस तरह से लोगों की लंबी कतार देखी वह सोचा नहीं था. उन्होंने स्व. आर बी सिंह को याद करते हुए कहा कि वे भले ही दुनिया में नहीं है लेकिन बच्चों को इस तरह के संस्कार दिया है जिससे गरीबों की मदद की जा सके. उन्होंने आर बी सिंह के परिवार को धन्यवाद दिया. चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने कहा कि आर बी सिंह के परिवार से उनका 50 वर्ष पहले का संबंध है. वे ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने उन्हें जुगसलाई नगर पालिका अध्यक्ष पर के लिए चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया था. उनकी प्रेरणा से जुगसलाई नगरपालिका के अध्यक्ष बने. सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष चैम्बर विजय आनंद मूनका ने कहा कि इस तरह के सेवा कार्य प्रत्येक व्यक्ति के जीवन मेंं होना चाहिए. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि टाटा स्टील सीएसआर के तहत अपने नेट प्रोफिट के दो प्रतिशत खर्च करती है. टाटा स्टील में भी 36 विभाग है सभी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. न्यू इस्पात मेल व चमकता आईना के प्रबंध संपादक ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि ठंड की शुरूआत में सबसे पहले आर बी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से कम्बल वितरण होता है उसके बाद अन्य संस्था की ओर से किया जाता है. संस्था का सराहनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि संस्था समाज को जोड़ने का कार्य कर रही है. इस मौके पर विधायक सरयू राय, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, भाजपा के जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, सचिव अनिल मोदी, संदीप मुरारका, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, वाइस प्रेसीडेंट संजीव तिवारी, ट्रेजरर हरिशंकर सिंह, ब्रजभूषण सिंह, अविनाश सिंह, वाई पी सिंह, तार कंपनी के डिप्टी प्रेसीडेंट श्रीकांत सिंह, भारतीय जनतंत्र मोर्चा की महिला इकाई की जिलाध्यक्ष मंजू सिंह, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, शंभूनाथ सिंह, अजय सिंह, उदित अग्रवाल, अभय सिंह, मंटू सिंह, रामबाबू तिवारी, अशोक गोयल, छितरमल धूत , इंदर अग्रवाल, अविनाश राजा, पारसनाथ मिश्रा, संतोष खेतान आदि मौजूद थे.