*देर रात खुले में सोने वाले सैकड़ो लोगो को दिया कम्बल*
शहर की सामाजिक संस्था वॉइस ऑफ़ ह्यूमैनिटी के युवाओ ने शहर में बढ़ती ठंड को देखते हुये देर रात 11 बजे से 2 बजे तक शहर के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर फुटपाथ,बाजार व गलियों में खुले आसमान के नीचे सोने वाले सैकड़ो बूढ़े बुजुर्ग व बच्चों को कम्बल ओढ़ा कर राहत पहुंचाने का कार्य किया गया,जिसमे मुख्य रूप से स्टेशन,बिस्टुपुर,साकची,एग्रिको,गोलमुरी,बर्मामाइंस,बागबेड़ा,कदमा,टेल्को,गोविंदपुर व सोनारी के क्षेत्रो में टीम ने अभियान को चलाया ।संस्थापक हरि सिंह राजपूत ने बताया कि इस अभियान को पिछले 6 सालों से हर ठंड में लगातार चलाया जा रहा ताकि बढ़ती ठंड के वजह से किसी को अपनी जिंदगी न खोना पड़े और खुले में रात गुजारने वाले को राहत मिल सके,कार्यक्रम में शामिल संस्था के संस्थापक हरि सिंह राजपूत,शम्भू चौधरी,अजय,मोहित,अभिषेक,सन्दीप,सूरज,चन्दन,लवकेश,सुधांशु, तपेश,शुभम,गगन्दीप,बिभास,ऋषभ,रौनक,राहुल,साकेत,रौशन,योगेश,पुरुषोत्तम,कुंदन,राज व अन्य शामिल थे।