हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे गिरी समर्थक
मारपीट करने की पुष्टि होने पर थाना प्रभारी सहित प्रदर्शनकारियों पर होगा कारवाई, उपायुक्त।
चाईबासा: चक्रधरपुर 29 दिसंबर कमलदेव गिरी हत्याकांड का सीबीआई जांच की मांग को लेकर चल रहे आमरण अनशन खत्म होने का नाम नहीं ले था कि सदर थाना प्रभारी ने दिवंगत कमलदेव गिरी की बहन ूपूजा गिरी भाई उमाशंकर गिरी के साथ मारपीट कर मामले को बिगाड़ दिया. मालूम हो कि अनशनकारी अपनी मांगों को लेकर गुरुवार जिला मुख्यालय चाईबासा पहुंच थे. इस दौरान पुराना समाहरणालय के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं बहन पुजा गिरी ने हेमंत सोरेन सरकार व जिला प्रशासन पर पर जमकर भडा़स निकाली.साथ ही उपायुक्त से सीबीआई जांच का लिखित आश्वासन की मांग की. जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उपायुक्त वार्ता के लिए नहीं आते है तो पेट्रोल छिडक़ाव कर हम आत्मदाह कर लेगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.
ं शाम करीब 4:45 बजे सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी दलबल के साथ धरना स्थल पर मौजूद थे.वहीं टोटो हटाने की बात पर प्रदर्शनकारियों व पुलिसकर्मियों में धक्का मुक्की शुरू हो गया. थाना प्रभारी ने उमाशंकर गिरी,पूजा गिरी की पिटाई कर दी.जिससे पूजा गिरी को हांथ पैर व शरीर के अंदरूनी हिस्से में गंभीर रूप से चोट लगी.जिसके कारण पुजा बेहोश होकर गिर पडी.वहीं आक्रोशित लोगों ने उपायुक्त के आवास पहुचकर आरोपी थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निलंबित करने की मांग करने लगे.हालांकि मामले की नजाकत को देखते हुए डीएसपी दिलीप खलखो ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग उनकी बातों को नहीं माने.लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि एक पुरुष पदाधिकारी ने युवती को कैसे पीट दिया.इस दौरान महिला पुलिस व महिला अधिकारी की तैनाती होनी चाहिये थी. घटना के बाद उपायुक्त से मिलकर लोगों ने थाना प्रभारी की शिकायत की है.उपायुक्त से वार्ता के बाद समाप्त हुआ कमलदेव गिरी के समर्थकों का धरना. कमलदेव गिरी की बहन उपायुक्त से मिलने उनके कार्यालय पहुंची थी.जहां पर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि 2 तारीख को न्यायालय खुलने के बाद नारको टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.वहीं उपायुक्त के आश्वासन के बाद कमलदेव गिरी के परिजन धरना स्थल से हटे.