जमशेदपुर, 6 अगस्त (रिपोर्टर) : जय महाकाल सेवा संघ की ओर से आज मानगो डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन के समीप स्थित मैदान में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें मशहूर गायिका कल्पना पटवारी ने देर रात तक शिवभक्तों के लिये कई भजन प्रस्तुत किये. इसके पूर्व स्थानीय भजन कलाकार कृष्णामूर्ति एंड टीम ने मंच संभाला और भजन संध्या का शुभारंभ किया. इस मौके पर संघ के संरक्षक नीरज सिंह ने सर्वप्रथम कल्पना पटवारी को शिवजी का अस्त्र त्रिशूल देकर सम्मानित किया. तत्पश्चात आये हुए अतिथियों का भी सम्मान किया. कल्पना पटवारी ने भजन शुरु करते हुए शिवभक्त भी उनकी धूम पर नृत्य करने लगे. एकबार भक्ति की रसधारा जो बही, फिर एक से बढक़र एक भजन गाती चलीं गई. भजन के बीच चारों ओर से जल भोले का नारा गूंजने लगा. इस दौरान अतिथियों के रुप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेशानंद गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, संजीव सिन्हा, पूर्व महानगर अध्यक्ष बिनोद सिंह, खादी ग्रामोद्योग आयोग के मनोज सिंह, जटाशंकर पांडेय, हलधर नारायण साह सहित कई लोग मौजूद थे.आयोजन समिति के विनोद राय सहित पूरी टीम ने आयोजन को भव्य बनाने में भूमिका निभाई।