टाटा स्टील- संस्थापक दिवस को लेकर तैयारी जोरों पर, जुबिली पार्क में लाइटिंग का कल चेयरमैन करेंगे उद्घाटन

जमशेदपुर, 1 मार्च : टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती को लेकर टाटा स्टील परिसर, जुबिली पार्क समेत अन्य जगहों पर तैयारी जोरों से चल रही है. मंगलवार की शाम टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन जुबिली पार्क में लाइटिंग का उद्घाटन करेंगे. टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा आयेेंगे या नहीं आयेंगे यह अभी तक तय नहीं हुआ है.
तीन मार्च को टाटा स्टील में जनरल ऑफिस वक्र्स मेन गेट पर जे एन टाटा की मूर्ति के सामने भव्य कार्यक्रम का आयेाजन किया जाएगा. कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष कार्यक्रम में कम से कम अधिकारी व कर्मचारी भाग ले पाएंगे. संस्थापक दिवस पर समारोह में भाग लेने के लिए मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे ही टाटा गुु्रप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन शहर आ जाएंंगे. टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा के शहर आने की अभी तक कोई स्पष्ट नहीं हुआ है कि वे आयेंगे या नहीं आएंगे. चेयरमैन एन चंद्रशेखरन टाटा स्टील के स्पेशल विमान से सोनारी एयरपोर्ट आयेंगे. सोनारी एयरपोर्ट से डायरेक्टर बंगला जाएंगे. दोपहर की करीब ढाई बजे टेल्को स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडेमी का उद्घाटन करेंगे. शाम करीब छ: बजे जुबिली पार्क में लाइटिंग का उद्घाटन करेंगे. बुधवार को टाटा स्टील परिसर में जनरल ऑफिस मेन गेट पर संस्थापक दिवस समारोह में भाग लेंगे. उसके बाद बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क में जे एन टाटा की मूर्ति पर श्रद्धांजलि देंगे. चेयरमैन एन चंद्रशेखरन टाटा वर्कर्स यूनियन जाएंगे. वे यूनियन के पदाधिकारियों से मिलेंगे. अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. वे बुधवार की शाम में सोनारी एयरपोर्ट से मुम्बई के लिए रवाना हो जाएंगे.
——————–
जुबिली पार्क में दो व तीन को लाइटिंग, पर शहरवासियोंं की नो एंट्री
संस्थापक दिवस के मौके पर जुबिली पार्क में जे एन टाटा की मूर्ति व आसपास के क्षेत्रों के अलावा मुगल गार्डन में आकर्षक लाइटिंग की गई है. मंगलवार की शाम टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन जुबिली पार्क में लाइंटिंग का उद्घाटन करेंगे. जुबिली पार्क में दो व तीन को लाइटिंग रहेगी लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए जुबिली पार्क में शहरवासियों की नो एंट्री रहेगी. लोगों को शहर के 32 चौक चौराहे, 13 ऐतिहासिक बिल्डिंग में की गई आकर्षक लाइटिंग का नजारा देखने के लिए मिलेगा. शहर में चौक चौराहे, सडक़ों पर की गई लाइटिंग दो से पांच मार्च तक रहेगी. लोगों को संस्थापक दिवस पर प्रत्येक वर्ष बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क गोलचक्कर पर भी निकलने वाली झांकी देखने का भी मौका नहीं मिलेगा.

Share this News...