जमशेदपुर में दिनदहाड़े हत्या, कदमा में कांग्रेसी कार्यकर्ता के सीने पर अपराधियों ने दागी चार गोली

जमशेदपुर: जमशेदपुर मैं आज एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर रोड नंबर-4 में बाइक पर आए अपराधियों ने टाइगर क्लब के संचालक आलोक कुमार उर्फ़ मुन्ना की गोली मार कर हत्या कर दी . इस घटना से पूरे इलाके मे सनसनी फैल गईं है. सुबह 10.30 के करीब घात लगाए अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. आलोक के सीने मे चार गोलियां दागने के बाद सभी बाइक सवार अपराधी घटना स्थल से फरार हो गए हैं.

घटना के बाद घायल को टीएमएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक आलोक उर्फ़ मुन्ना कांग्रेस कार्यकर्ता भी थे. वहीं, आलोक के ऊपर भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे. घटना के बाद मौक़े पर पहुंच कर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अपराधियों के धर पकड़ मे जुट गई है.

Share this News...