तुलसी भवन में संघ से जुड़े लोगों की बैठक : कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना से बचा जाए

सन्दर्भ: कदमा कांड
जमशेदपुर 17 अप्रैल : भारतीय जनता पार्टी एवं विहिप से जुड़े नेताओं की गिरफ्तारी के मुद्दे पर एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से परसों मिलेगा.
आज भाजपा एवं विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों एवं आर एस एस से जुड़े लोगों की एक बैठक में आगे की आंदोलन की रणनीति बनाने पर तुलसी भवन में बैठक हुई. हलांकि आंदोलन में किसी को संयोजक बनाने पर सहमति नहीं बनी . यह तय हुआ कि एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.
दूसरी ओर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल परसों राज्यपाल से मिलने जा रहा है. इसमें वे पांचों भाजपा नेता शामिल हैं, जो पिछले दिनों उपायुक्त और एसएसपी से मिलने आये थे. इनमें जेबी तुबिद, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, दिनेशानंद गोस्वामी आदि शामिल रहेंगे. डॉक्टर गोस्वामी ने बताया कि कल पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के साथ वे अभय सिंह से मिलने जेल गये थे. अभय सिंह का कहना है कि वे बेल नहीं लेंगे. यदि वे दोषी हैं तो उन्हें सजा दी जाए. बाबूलाल मरांडी और दिनेशानंद गोस्वामी अभय सिंह एवं चंदन चौबे के परिजनों से मिलने भी गये थे.
यह भी पता चला है कि अभय सिंह और सुधांशु ओझा ने एक पत्र जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भेजा है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उत्पीडऩ किया.
इस बीच भाजपा के इस प्रस्तावित आंदोलन में आगे नहीं कमान लेने पर होने वाली तरह-तरह की चर्चाएँ थम नहीं रही.इस बीच पुलिस विरोध के नाम पर कहीं कहीं जातीय विद्वेष भी फैलाया जा रहा है जिससे भाजपा को और नुकसान होने का खतरा देखा जा रहा. एक विचार यह भी है कि बातचीत कर मामले को शांत किया जा सकता है. जिस तरह प्रशासन ने अगर छोटी बात को विकराल रूप दे दिया उसी तरह की गलती सामाजिक संगठन कर रहे हैं. कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना लगाने वालों से बच कर माहौल सामान्य बनाया जा सकता है. भाजपा जब आगे नहीं बढ़ी तब अब पिछली रोटी काटने से उसकी साख और गिरेगी.

Share this News...