जमशेदपुर 8 अप्रैल संवाददाता :आज रात कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक नम्बर तीन में पीपलधारी महावीर हनुमान मंदिर के झंडा पर शरारती तत्वों के द्वारा आपत्तिजनक वस्तु फेकें जाने को लेकर स्थानिय लोगों ने हंगामा व बवाल कर दिया. उनकी मांग थी कि पास में स्थित मीट दुकानदार के दवारा मींट फेंका जाता है। उनकी मांग थी कि दुकान को वहां से हटा दिया जाए। मौके पर भाजयुमो नेता समेत स्थानिय भाजपा मंडल अध्यक्ष पहुंचे .काफी देर तक हो हंगामा के बाद सिटी एसपी विजय शंकर समेत डीएसपी कमल किशोर द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद मामला शांत हो पाया है। घटना स्थल से प्रतिबंिधत मांस के टुकड़े को हटा दिया गया । बताया जाता है की घटना रात 9 बजे की है मंंिदर की देखरेख राकेश नामक युवक करता है ।स्थानिय लोगों की नजर जब मंदिर के उपर लगे महावीर झंडा पर गयी तो देखा कि प्रतिबंधित मांस के टुकड़े फेंके गये है जिसको लेकर बस्तीवासी एक जुट हो गये व हंगामा कर दिया. स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी सुचना पाकर मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी समेत ब्रजवाहन ,क्युारिटी पहुंची व स्थिति को काबू में किया गया है.फिलहाल पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है चूकि रामनवमी को लेकर इलाके में झंडे लगाये है स्थानिय लोगों का आरोप है कि पास में ही मीट की दुकान है जिसके द्वारा समय समय पर इस तरह की हरकत की जाती है.