स्वास्थ्य विभाग के रडार पर सोनारी , कदमा ,मानगो पर भी नजर

जमशेदपुरः जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के रडार पर सोनारी व कदमा का क्षेत्र बना हुआ है हालांकि शहर में सभी जगहों पर जांच अभियान को तेज करने का प्लान है। अब तक जिले में सबसे अधिक कोरोना वायरस मरीज सोनारी व कदमा का क्षेत्र है जिसमें प्रत्येक दिन नए नए मरीज मिल रहे हैं माना जाता है कि यह क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जहा रिहायशी कॉलोनियों अधिक है।। अधिकतर कर्मचारियों का हो या कारोबारी का सोनारी व कदमा में रहना खास पसंद रहता है। इसलिए बड़े-बड़े आवासीय कॉलोनी व फ्लैट सोनारी व कदमा एरिया में ही बसा हुआ है। सोमवार को होली का त्यौहार है स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि लोग अपने त्यौहार का आनंद लेते हुए सुरक्षित रहें। कोरोना से भी अपने को बचाव करें क्योंकि यह महावारी बहुत तेजी से लोगों में फैलती है। आज से 15 दिन पहले के आंकड़े को देखें तो प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है रोज नए-नए मरीज मिल रहे हैं। शनिवार को ही जिले में 35 कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज मिले जिनमें 19 लोग इन दोनों क्षेत्र के ही हैं। सोनारी में 3 परिवार के बीच 12 लोग मिले तो कदमा में दो परिवार के बीच 7 लोग मिले इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन क्षेत्रों में कोरोना का कहर किस तरह से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग ने मानो एक तरह से जांच कैंप लगाकर अपना डेरा ही डाल दिया हो। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। बड़े-बड़े लोगों के होने के कारण इन क्षेत्रों में बाहर से आने जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती है। इसलिए स्वास्थ विभाग भी इस क्षेत्र को लेकर अलर्ट है। इनकी नजर मानगो पर भी टिकी हुई है क्योंकि लोगों का इन क्षेत्रों में भी रहने का लगाव अधिक रहता है।

Share this News...