।
अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरुवार को हुए देर रात एक और धमाका हुआ। अबतक हुए3धमाकों में60 से अधिक लोगो की मौत हुई है।जिनमे 20 अमरीकी सेना के जवान शामिल है।250 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
इससे पहले उड़ान भरते समय इटली के विमान पर फायरिंग भी की गई थी। पेंटागन ने भी काबुल एयरपोर्ट पर विस्फोट होने की खबर की पुष्टि की है। हालांकि पेंटागन ने मृतकों की संख्या को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। फॉक्स न्यूज के मुताबिक यह आत्मघाती हमला है। इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है।
इस विस्फोट के बाद हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से ही वहां अफरा-तफरी का माहौल है। हजारों की संख्या में लोग हवाई अड्डे पर मौजूद हैं।
ब्रिटेन सरकार ने दी थी चेतावनी : ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार को ही चेतावनी दी थी कि इस्लामिक स्टेट (आईएस या आईएसआईएस) के आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर जमा लोगों को निशाना बनाकर हमला किया जा सकता है।