के के सिंह की जयंती पर 126 ने किया रक्तदान

जमशेदपुर। रेड क्रॉस सोसाईटी, के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रेड क्रॉस के वरीय पेट्रन स्व. के. के. सिंह की जयंती पर रक्तदान शिविर में आज 126 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन जिला वन अधिकारी सुश्री ममता ने श्रीमति उर्मिला देवी, विकास सिंह, रबीन्द्र नाथ चौबे, चन्द्रमोहन सिंह, संजीव श्रीवास्तव, राजकिशोर तथा रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम सचिव विजय कुमार सिंह के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। सुश्री ममता ने ें कहा कि स्व. के. के. सिंह को याद करने का यह सबसे बेहतरीन तरीका हैै। श्रीमती उर्मिला सिंह ने कहा कि उनके पति स्व. के. के. सिंह के कार्य हमें समाज में गौरवावन्वित करते हैं। शिविर संयोजक विकास सिंह ने के साथ 126 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढाने के लिए श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती उषा सिंह, रामउदय प्रसाद सिंह, देवानन्द सिंह, अजय शर्मा, राजेश शुक्ला, बालमुकुन्द गोयल, राकेश मिश्र, आशीष अग्रवाल, राघवेन्द्र सिंह, प्रभुनाथ सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थें। रेड क्रॉस की ओर से श्री डीके घोष, दीपक मित्रा समीर दत्ता, समीर सरकार, सुश्री सरस्वती, श्रीमती शान्ता अधिकारी, अनील ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष तथा रक्तदान शिविर के संयोजक विकास सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share this News...