जमशेदपुर 30 मार्च संवाददाता,
नेशनल हाई वे पर कांदरबेड़ा चौक के पास बीती रात ज्योति अग्रवाल की हत्या के मामले में मृतका के पिता प्रेम चंद्र अग्रवाल ने अपने दामाद और ज्योति के पति रवि अग्रवाल पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने चांडिल थाने मे इस आरोप को लेकर शिकायत दर्र्ज कराई है जिसपर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सरायकेला खरसांवा के आरक्षी अधीक्षक मनीष टोप्पो ने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। रवि अग्रवाल द्वारा कही गई बातों और उनके ससुर द्वारा की गई शिकायत को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है और उम्मीद की जाती है कि बहुत जल्दी नतीजे पर जांच आ जाएगी। पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि मामला पड़ोसी जिले का है लेकिन जमशेदपुर की पुलिस पूरा सहयोग कर रही है। रवि अग्रवाल द्वारा जो उससे रंगदारी मांगने की बात कही जा रही है, उसमें कोई ठोस आधार सामने नहीं आया है।
जानकारी सूत्रों ने बताया कि हत्याकांड में शक की सूई सीधे सीधे उसके पति की ओर घूम गई है। कई परिस्थितियां भी संदेह पैदा कर रही हैं। यह भी पता चला है कि रवि अग्रवाल ने जमशेदपुर अदालत में एक एफिडेविट फाइल किया है जिसमें कहा बताते हैं कि यदि उसकी पत्नी की मौत होती है तो उसका परिवार जिम्मेदार नहीं होगा। रंगदारी की शिकायत पर भी कोई एफआईआर दर्ज कराने की बात सामने नहीं आई है। जिस समय रंगदारी के लिये पर्चा छोडऩे की बात आई उस समय यह कहते हुए पुलिस के समक्ष एफआईआर से पल्ला झाड़ लिया गया कि अभी नया नया प्लाइवुड का शो रुम खोला है। अभी चर्चा में नहीं आना चाहते। भुइंयाडीह स्लैग रोड पर डीएबी स्कूल के विपरीत दिशा में सडक़ किनारे प्लाई वुड का शो रुम खोला था। कल रात टीएमएच में भी प्रत्यक्षदशीं पति की दशा देखकर भौचक हो गये।कहा जाता है कि गाड़ी में भी कहीं खून के निशान नहीं है। रवि अग्रवाल मुसाबनी के एक प्रसिद्ध व्यापारी का पोता है। ॅ
ज्योति का शव पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
ज्योति अग्रवाल का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया.परिजनों ने शव का स्वर्णरेखा घाट में दाह संस्कार कर दिया.पति रवि अग्रवाल ने मुख्गनि दी. शव को सुबह में टीएमएच से पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। दिन के लगभग दो बजे शव का पोस्टमार्टम किया गया था. उसके बाद शव को सोनारी स्थित आस्था हाई टेक सिटी कॉलोनी आवास पर लाया गया। रीति रिवाज के बाद शव यात्रा उनके आवास स्थान से निक ाली गयी जो स्वर्णरेखा भुयांडीह बर्निंग घाट पहुंची व दाह सस्कांर किया गया
शव यात्रा में परिवार के लोग समेत सगे सम्बंधी व चैम्बर ऑफ कार्मस के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.शव के पहुंचते ही घर में मातम छा गया बच्चों का रोकर रोकर बुरा हाल था.