महिला आयोग की चेयरमैन ने स्पा के लिए किया मैसेज, मिली 150 कॉलगर्ल्स की ‘रेट लिस्ट’

नई दिल्ली: सोशल मीडिया भी कमाल की जगह है. जहां एक तरफ ये लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम करती है वहीं दूसरी तरफ ये गैरकानूनी धंधों को आसानी से करने वाली जगह भी बनती जा रही है. इसका सबूत दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष Swati Maliwal के साथ हुई एक घटना में मिला है. उनके साथ हुई ये घटना सिर्फ एक बुरा वाकया नहीं बल्कि ये सोचने की जरूरत है हम किस तरफ जा रहे हैं. दरअसल स्वाति मालीवाल ने जस्ट डायल पर स्पा मसाज के लिए जानकारी लेनी चाही थी, जिसके बाद उन्हें 150 से ज्यादा कॉलगर्ल्स के रेट बताए गए.
क्या है पूरा मामला
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा है, ‘हमने जस्ट डायल पर कॉल कर शहर में चल रहे ‘स्पा मसाज’ के लिए एक फर्जी कोशिश (Test) करके जानकारी जुटानी चाही थी, ताकि पर्दे के पीछे छिपे सच को सामने लाया जा सके. मैंने इसके लिए जस्ट डायल जैसे भारत में बहु-प्रचलित सोशल और ऑनलाइन मीडिया प्लेटफार्म के जरिए यह पड़ताल की. मैंने जैसे ही ‘स्पा सेंटर्स’ के बारे में मालूमात करने चाहे. वैसे ही कुछ देर बाद ही मेरे फोन पर 50 ऐसे मेसेज आ गए जिसमें कि 150 से ज़्यादा लड़कियों के ‘रेट’ बता डाले गए.

स्वाति मालीवाल का ट्वीट

इस घटना की जानकारी स्वाति मालीवाल ने खुद ट्वीट के जरिए दी. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘हमने Justdial पर कॉल कर स्पा मसाज के लिए फेक इंक्वाइरी की तो हमारे फोन पर 50 ऐसे मेसेज आ गए जिसमें 150 से ज्यादा लड़कियों के रेट बताए गए. जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को समन जारी कर रही हूं, इस धंधे को बढ़ावा देने में Just Dial का क्या रोल है?’
Justdial और दिल्ली पुलिस को समन
दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस को ही करनी है इसलिए नोटिस भेजा है. इस मामले में जस्ट डायल खुद एक पार्टी है. जो भी कार्रवाई संभव होगी वो मैं करूंगी. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
खबर है कि दिल्ली में स्पा और मसाज सेंटर के नाम पर कई जगह अवैध धंधा हो रहा है. पुलिस वक्त-बे-वक्त इन जगहों पर छापेमारी भी करती रहती है.

Share this News...