जोर का झटका -जुस्को की बिजली होगी महंगी, अधिकतम 1.75 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव

राज्य विद्युत नियामक आयोग को सरायकेला खरसावां के भेजा प्रस्ताव
जमशेदपुर, 20 फरवरी : एक बार फिर टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड पूर्व में जुस्को की बिजली महंगी होगी. जुस्को ने नई बिजली दर का टैरिफ तैयार कर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेज दिया है. जुस्को ने फिक्स्ड चार्ज पर अधिकतम 125 रुपये मासिक व एनर्जी चार्ज पर 1.75 रुपये बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है.
टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसे लिमिटेड पूर्व में जुस्को ने सरायकेला खरसावां में बिजली की दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. जुस्को ने प्रस्ताव तैयार कर झारखंड राज्य नियामक आयोग को भेजा है. बिजली की सभी श्रेणी में दर को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. जुस्को ने डिस्ट्रीब्यूशन ट्रैरिफ निर्धारण के लिए बने नियम और शर्तो, विनियम 2015 के प्रावधानों के अनुसार जुस्को ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए ट्रू अप और वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए एपीआर की याचिका दायर की है, जिसमें फिक्सड चार्ज की वर्तमान दर में न्यूनतम 10 से अधिकतम 125 रुपये और एनर्जी चार्ज में न्यूनतम 20 पैसे से अधिकतम 1.75 रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. जुस्को ने अगले पांच वर्षों के लिए टैरिफ प्लान सौंपा है. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जुस्को के भेजे गए प्रस्ताव को लेकर सुझाव मांगा है. कोई भी उपभोक्ता डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जेएसईआरसी डॉट ओआरजी/टीएसयूआईएसएल डॉट एएसपीएक्स या डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जुस्को लिमिटेड डॉट कॉम पर ङ्क्षहदी या अंग्रेजी में आपत्ति भेज सकेत हैं. उपभोक्ताओं से 15 मार्च तक आवेदन मांगा गया है.

Share this News...