कांग्रेसियों ने किया विरोध का ड्रामा, एक न चली
‘जुगाड़’ से लगाई गई थी दुकान
जमशेदपुर : सोनारी कागलनगर बाजार (पार्क के समीप) में अवैध रूप से बिठाये गए दुकान के ढांचा को जुस्को, पुलिस व अंचल कार्यालय द्वारा ढहा दिया गया. हालांकि शुरुआत में कुछ देर तक कांग्रेसियों ने विरोध का ड्रामा ज़रूर किया, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली और जेसीबी से उक्त दुकान को नेस्तनाबूद कर दिया गया. बताया जाता है कि उक्त दुकान एक शराब कारोबारी द्वारा ‘सेटिंग-गेटिंग’ कर कुछ दिन पहले ही वहां लगाया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार आज दिन के लगभग 12-12.30 बजे सोनारी थाना के पुलिस, जुस्को लैंड विभाग के अधिकारी, जमशेदपुर अंचल के अधिकारी पूरे लाव लश्कर के साथ दुकान हटाने पहुँचे. जेसीबी देखकर दुकान के अगल बगल के लोगों मे हड़कंप मच गया. सबको अपनी अपनी दुकानें हटाने का डर सताने लगा. अतिक्रमण हटाने के पूर्व जुस्को के मजदूरों ने वहां रखे फ्रिज, पानी के बोतल, चिप्स आदि को बाहर निकाला. जैसे ही बुलडोज़र को आगे किया, वहां पहुचे कांग्रेसी इसके विरोध मे उतर गए. वहां पहुँचे विधायक प्रतिनिधि बंटी शर्मा, संजय सिंह, संतोष सिंह आदि बुलडोजर के आगे सो गए, जिससे कुछ देर तक अभियान रुका रहा. काफी देर तक यह ड्रामा चलता रहा. बाद में पुलिस के जवानों ने विरोध करनेवालों को जबरन वहां से हटाया और उन सबको जीप से सोनारी थाना ले जाया गया. इसके बाद बुलडोज़र ने पूरा दुकान को तोड़ दिया. उक्त दुकान के पीछे एक पक्का दुकान भी गोदाम के रूप में तैयार किया गया था, उसे भी पूरी तरह तोड़ दिया गया.