,
आदित्यपुर में इंजिनियरिंग विभाग की नई बिल्डिंग का भी किया उदघाटन, बादामपहाड़ सेक्शन का भी लिया जायजा
जमशेदपुर
चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने बुधवार को बादाम पहाड़ सेक्शन का निरीक्षण किया. बादामपहाड़ सेक्शन का निरीक्षण करने के बाद वे अपने सैलून से टाटानगर स्टेशन पहुंचे. डीआरएम ने बताया कि बादामपहाड़ सेक्शन का इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है साथ ही हल्दीपोखर में बने पब्लिक गुड्स शेड ने भी कार्य करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जुगसलाई में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का काम तीन से चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा साथ ही सेकंड एंट्री गेट के डेवलपमेंट के का कार्य भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्य काफी तीव्र गति से चल रहा है इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है. टाटानगर रेलवे स्टेशन मुंबई हावड़ा रेल रूट में मुख्य स्टेशन है इस वजह से पैसेंजर ट्रेनों पर भी प्राथमिकता दी जा रही है. पिछले साल से ही 130 केएमपीएच आसनबनी से झारसुगुड़ा तक कर दिया गया है. पब्लिक गुड्स शेड का भी कार्य चालू हो चुका है जिसमें वेंडर्स ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रेलवे से जुड़कर गुड शेड्स का लाभ उठा सकते है. उन्होंने बताया कि हल्दीपोखर में स्पंज आयरन लोडिंग अनलोडिंग हो रही है. इससे पूर्व सुबह बादामपहाड़ सेक्शन जाने से पूर्व डीआरएम साहू ने आदित्यपुर स्टेशन में इंजीनियरिंग पथ वर्क्स के नए भवन का उदघाटन किया. इस बिल्डिंग के बनने से कर्मचारियों को काफी राहत होगी. इस दौरान उनके साथ विभागीय प्रमुख भी उपस्थित थे.