अग्निपथ-जुगसलाई फाटक की पटरी को 3 घंटे किया जाम, डीसी, एसएसपी, रेल एसपी पहुंचे समझाने, यात्री रहे परेशान

जमशेदपुर, 17 जून (रिपोर्टर) : केंद्र सरकार द्वारा सेना में बहाली के लाये गये नये स्कीम अग्निपथ का शहर समेत पूरे देश के युवाओं में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है. रेलवे समेत सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर अग्निवीर अभ्यर्थी सरकार के चेता रहे हैं. शहर में इसके विरोध की चिंगारी टेल्को से उठी है. टेल्को स्थित सूमंत मूलगावकर स्टेडियम जहां आर्मी बहाली के सैकड़ों अभ्यर्थी रोजाना पहुंचकर तैयारी करते हैं. यहां गुरुवार को जहां विरोध प्रदर्शन का खाका बना तो शुक्रवार को बाईक रैली निकाल उग्र विरोध का शंखनाद कर दिया गया. शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने स्टेडियम से सुबह 7 बजे के बाद तिरंगा लेकर बाईक से प्रदर्शन व केंद्र के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्टेशन क्षेत्र पहुंचे. इसकी सूचना के बाद स्टेशन पर जीआरपी की तगड़ी व्यवस्था देख अभ्यर्थी जुगसलाई रेलवे फाटक के पास पहुंचे, जहां पटरी पर कब्जा जमा लिया. टाटानगर आने वाले सभी टे्रनों को रोकने पर मजबूर कर दिया. रेल इंजिन पर बैनर बांधकर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद सभी रेल गाडिय़ां जहां-तहां स्टेशन पर खड़ी हो गयी. यहां डीसी विजया जाधव, एसएसपी डॉ तमिल वाणन, रेल एसपी समेत तमाम आला अधिकारियों के घंटो समझाने बुझाने के बाद सुबह करीब 10 बजे आंदोलन समाप्त किया गया.

अभ्यर्थियों के साथ घंटे भर बैठकर समझाती रही डीसी
अग्निवीर अभ्यर्थी उग्र आंदोलनरत थे. वहीं सूचना पाकर जिले के डीसी विजया जाधव दल बल के साथ जुगसलाई रेलवे फाटक पहुंची. जहां युवाओं की पूरी व्यथा सुनी. इस दौरान वे बच्चों की तरह समझाती भी रही. बहरहाल लडक़ों के साथ जमीन पर बैठ बच्चों की तरह समझाना सबको भा गया. इसके बाद आंदोलन को आज वापस लेते हुए पटरी से सभी बाहर हो गये. उन्हें लिखित शिकायत कल शनिवार तक देने को कहा गया है.
फोटो- लक्ष्मण टेल्को अग्निपथ विरोध
एवं इस्पात

Share this News...