Jamshedpur,18 Nov : जुगसलाई ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर ज़िला भाजपा अध्यक्ष ने आज कहा कि रघुवर
सरकार के बदलते ही इसका निर्माण कार्य ठप हो गया और नयी राज्य सरकार ने ध्यान देना बंद कर दिया । उन्होंने कहा
जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तब जमशेदपुर की वर्षों पुरानी मांग जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से संपर्क साधा और उन्ही के प्रयास से रेल ओवर ब्रिज निर्माण को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दी। उसका ड्राइंग और डी. पी.आर तैयार होने के बाद राशि भी आवंटित कर दी गई । वर्ष 2019 के नवम्बर माह में इसका विधिवत शिल्यान्यास किया गया। इसके बाद चुनाव हुए और राज्य में झामुमो, कांग्रेस और राजद की गठबंधन सरकार बनी और इस सरकार के लगभग दो वर्ष के कार्यकाल में एक इंच भी कार्य आगे नही बढ़ा । सब कुछ होने के बाद अब साइट इंजीनियर ड्राइंग बदलने की बात कह रहे हैं जिसमे कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की बू आती है। उन्होंने कहा राज्य के एक मंत्री इसे लेकर राजनीति कर रहे हैं। संवाद दाताओं से बात चीत के मौके पर राकेश सिंह , अनिल मोदी ,आदि मौजूद रहे।