सिंहभूम चैम्बर आफ कामर्स के सचिव सावरमल शर्मा का है प्रतिष्ठान
जमशेदपुर, 5 दिसम्बर (रिपोर्टर): शहर में बदमाशों का एक बार फिर आतंक सामने आया है जहां सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव सावरमल शर्मा के जुगसलाई स्थित प्रतिष्ठान में दिनदहाड़े एक कर्मचारी को पिस्टल के बल पर बंधक बना कर 9.83 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गए. विरोध करने पर कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया.
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव सावरमल शर्मा का आदित्यपुर में कामसा स्टील इंडस्ट्रीज नाम की कंपनी है. उन्होंने जुगसलाई में अपना प्रतिष्ठान खोल रखा है. रविवार की शाम करीब पौने सात बजे प्रतिष्ठान में कर्मचारी बजरंग लाल शर्मा अकेला बैठा हुआ था तभी पैदल दो बदमाश आए. दोनों ने बुजुर्ग कर्मचारी को पिस्टल दिखा कर उसके बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद गल्ले में रखे 9.83 लाख रुपये लूट लिए. जब कर्मचारी ने बदमाशों के लूटपाट का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दुकान बंद कर फरार हो गए. मामले की जानकारी िमिलते ही सावरमल शर्मा पहुंचे. उन्होंने पुलिस को सूचना दी.जानकारी मिलते ही जुगसलाई थाने की पुलिस पहुंंची. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि सामने के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है. पुलिस उसके आधार पर भी छानबीन करने में जुट गई है. जानकारी मिलते ही चैम्बर के पूर्व महासचिव भरत वसानी, सचिव महेश सोंथालिया समेत अन्य लोग पहुंचे.